Ujjain News | प्रशासन का एक्शन  स्मार्ट प्वाइंट पर  फूड एंड सेफ्टी विभाग की टीम ने सब्जियां के सेपल लिये

Ujjain News | प्रशासन का एक्शन  स्मार्ट प्वाइंट पर  फूड एंड सेफ्टी विभाग की टीम ने सब्जियां के सेपल लिये

प्रशासन का एक्शन

रिलायंस स्टोर पर छापा

सड़ी हुई सब्जियां मिली


उज्जैन। आज फूड एंड सेफ्टी विभाग की टीम ने रिलायंस स्मार्ट पाइंट पर छापा मारा तो यहां खराब सब्जियां और फल मिले । इस पर कार्यवाही करते हुए यहां फल और सब्जियां के विक्रय पर प्रतिबंध लगा दिया गया।

आज फूड एंड सेफ्टी विभाग की टीम ने एक ग्राहक की शिकायत पर निकास चोराहा स्थित रिलायंस स्मार्ट पाइंट पर छापा मारा । इस दौरान जब अधिकारियों ने जांच पड़ताल की तो यहां से आम और कई प्रकार की सब्जियां खराब मिली । इस पर टीम ने फल और सब्जियों के अलावा अन्य  खाध सामाग्रियों के सेंपल लिये है। जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जायेगा।खाध‌ अधिकारी बसंत दत्त शर्मा ने बताया कि यहां से फल और सब्जियां खराब मिली है। इसको देखते हुए फल और सब्जियों के विक्रय पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

वीडियो न्यूज़ देखें --