उज्जैन के टावर चौक पर जमकर चले लाठी-डंडे व लात घूंसों से दोनों पक्ष लहूलुहान, 

उज्जैन के टावर चौक पर जमकर चले लाठी-डंडे व लात घूंसों से दोनों पक्ष लहूलुहान, 

टावर चौक पर खिचड़ी की दुकान संचालक और इंदौर निवासी भाई बहन के बीच विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे व लात घूंसों से दोनों पक्ष लहूलुहान, 

उज्जैन शहर के मध्य स्थित टावर चौक पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला जब यहां पर लाठी-डंडे व लात घुसे चलने लगे। मारपीट में दोनों पक्ष लहूलुहान हो गए। जानकारी लगते ही थाना माधवनगर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को थाने ले जाया गया। दरअसल विवाद किस प्रकार शुरू हुआ कि एक युवती अपने भाई के साथ इंदौर से उज्जैन पहुंची। यहां टावर चौक पर खिचड़ी संचालक पर आरोप लगाया गया कि खिचड़ी संचालक की पत्नी ने इंदौर पहुंच कर युवती के साथ मारपीट की और मारपीट का कारण प्रेम प्रसंग बताया है। आरोप लग रहे हैं कि इंदौर निवासी युवती व खिचड़ी संचालक का आपस में प्रेम प्रसंग है। उज्जैन पहुंची युवती ने कहा कि आरोप झूठे हैं खिचड़ी संचालक की पत्नी ने बेवजह इंदौर में पहुंचकर मारपीट की है। यहां टावर चौक पर इस विषय में मामला गरमा गया और युवती के भाई ने खिचड़ी संचालक का ठेला गिरा दिया। इसके साथ ही मारपीट शुरू की व खिचड़ी संचालक ने भी लाठी व डंडे निकालकर मारपीट शुरू कर दी। घटना में दोनों पक्ष लहूलुहान हो गए। मामले में थाना माधवनगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वीडियो न्यूज़ देखें --