बेगमबाग से लेकर महाकाल चौराहे तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू हुई

बेगमबाग से लेकर महाकाल चौराहे तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू हुई

उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है और महाशिवरात्रि ट्रैफिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आज नगर निगम ने बेगम बाग से लेकर महाकाल चौराहे तक के दुकान मकान व होटलों के बाहर अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई शुरू करी।

उज्जैन में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए नगर निगम की कार्यवाही महाकाल क्षेत्र में शुरू हुई । बड़ी संख्या में दुकानदार होटल संचालकों ने नालियों के ऊपर अपने हिस्से आगे निकल कर कब्जा कर लिया था। जिसके कारण वाहनों को निकलना एवं खड़े करने  मैं समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था । वही पार्किंग नहीं मिल पा रही थी साथ ही नालियों के ऊपर अतिक्रमण होने के कारण नालियों की सफाई भी नहीं हो पा रही थी । यही कारण रहा कि आज सुबह से बेगम बाग चौराहे से लेकर महाकाल मंदिर चौराहे तक के अतिक्रमण को हटाने के लिए निगम की टीम व प्रशासनिक अमला लग गया और जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई।