दशहरा मैदान में 101 फीट ऊंचा रावण बन कर तैयार

दशहरा मैदान में 101 फीट ऊंचा रावण बन कर तैयार

 उज्जैन में कोरोना संक्रमण के 2 साल के बाद उज्जैन में दशहरा मैदान में स्वर्गीय लाला अमरनाथ की स्मृति में 101 फीट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा।


उज्जैन में कोरोना संक्रमण काल के बाद उज्जैन के दशहरा मैदान पर 101 फीट ऊंचे रावण का दहन किया जाएगा वैसे तो उज्जैन में दो जगह पर दशहरे वाले दिन रावण दहन का कार्यक्रम होता है एक शहर के पुराने शहर में शिप्रा नदी के पास कार्तिक मेला ग्राउंड पर रावण दहन क्या जाता है यहां रावण दहन स्वर्गीय प्रेम नारायण यादव की स्मृति में होता है लेकिन इस बार नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए उस स्थान पर तैयारियां की जा रही हैं इस कारण से  दशहरा निरस्त कर दिया गया है वही दसरा दशहेरा मैदान पर रावण दहन  शाम 7:00 बजे के करीब होगा रावण दहन के पहले बाबा महाकाल की सवारी शाम 4:00 बजे नए शहर के लिए निकलेगी सवारी में सीएम शिवराज सिंह भी शामिल होंगे सवारी विभिन्न मार्गो से होते हुए दशहरा मैदान स्थित शमी के पेड़ की पूजा अर्चना होगी स्वर्गीय लाला अमरनाथ की स्मृति में रावण दहन का कार्यक्रम होगा रावण दहन के साथ कई सारी आतिशबाजी भी की जाएगी इस रावण दधन को देखने के लिए शहर की जनता लाखों की संख्या में पहुंचती है।