नरेंद्र सिंह भडोरिया प्रांत उपाध्यक्ष तो रितिक नागर प्रांत सह मंत्री निर्वाचित हुए

नरेंद्र सिंह भडोरिया प्रांत उपाध्यक्ष तो रितिक नागर प्रांत सह मंत्री निर्वाचित हुए
  • नरेंद्र सिंह भडोरिया प्रांत उपाध्यक्ष तो रितिक नागर प्रांत सह मंत्री निर्वाचित हुए
  • अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत का तीन दिवसीय (25,26,27 दिसंबर 2022) 55 वा प्रांत अधिवेशन राजा भोज की नगरी धार में संपन्न हुआ ।

उज्जैन | प्रांत अधिवेशन का उद्घाटन भगवान  कृष्ण के अभिनय को जीवंत करने वाले  अभिनेता व पूर्व सांसद नीतीश भारद्वाज व ABVP के राष्ट्रीय सहसंघटन मंत्री श्री प्रफुल आकांत जी ने किया 55वे प्रांत अधिवेशन में शोभा यात्रा व हुतात्मा भगतवारसिंह प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही, साथ ही इस अधिवेशन में प्रदेश के शैक्षिक व वर्तमान परिदृश्य पर प्रस्ताव पारित हुए जिनमे शिक्षा के अनिमियता व व्यापारिकरण और प्रदेश में चल रहे नशा व्यापार , जलवायु परिवर्तन व धर्मांतरण जैसे प्रमुख विषय रहे । अधिवेशन में प्रांत भर से आए 1200+ छात्र प्रतिनिधियों ने भाग लिया । इस मालवा प्रांत के 55वे प्रांत अधिवेशन में नवीन सत्र की प्रांत कार्यकारणी की घोषनाए हुई जिसमें उज्जैन महानगर से प्रांत उपाध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह भदौरिया व प्रांत सहमंत्री के लिए श्री रितिक जी नागर निर्वाचित हुए  साथ ही प्रांत कला मंच प्रमुख श्रीमती अनामिका सोनी, प्रांत SFD प्रमुख श्री कमलकिशोर कुंभकार, प्रांत मेडिविजन सयोंजक डॉ अभिमन्यु यादव , व प्रांत कार्यकारणी के लिए श्री जय शर्मा ,  नीरज चतुर्वेदी ,  हर्ष राठौर ,श्री आर्यन कछवाए , सुश्री वंशिका जी कुंभकार निर्वाचित हुए ।

रितिक नागर 2017 से छात्रों का नैत्रत्व कर रहे व छात्रों की आवाज़ बुलंद कर रहे व सनठन में पूर्व में वे 3 बार महानगर सहमंत्री , प्रांत कार्यसमिति सदस्य , प्रांत कार्यकारनी सदस्य कोरोना काल की आपदा में मानवता के लिए एक कोरोन वारियर की तरह काम किया व गांव गांव जाकर स्क्रीनिंग , वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता जरूरतमंद लोगों के लिए दवाइया, भोजन व राशन भी बाँटा था !