मानवीय भावना के आधार पर समाज कार्य करना चाहिए-   विभाष उपाध्‍याय

मानवीय भावना के आधार पर समाज कार्य करना चाहिए-   विभाष उपाध्‍याय

मानवीय भावना के आधार पर समाज कार्य करना चाहिए-   विभाष उपाध्‍याय

उज्जैन । मप्र जनअभियान परिषद विकासखंड उज्जैन के सेक्टर क्रमांक-5 (ताजपुर) में सेक्टर बैठक बारामती माता मंदिर सुरजनवासा में आयोजन चयनित नवांकुर संस्था रूपांतरण सामाजिक एवं जन कल्याण संस्था द्वारा आयोजित की गई। बैठक में जनअभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मानवीय भावना के आधार पर समाज कार्य करना चाहिए तथा समाज कल्याण में हम सब भूमिका होना चाहिये। पर्यावरण तथा सामाजिक कार्य में हम सबको विशेष रूचि लेकर कार्य करना चाहिये। आपने मप्र जनअभियान परिषद, भारत सरकार एवं दीनदयाल शोध संस्थान के द्वारा आयोजित होने वाले "सुजलाम" कार्यक्रम की चर्चा कार्यकर्ताओं से की।

बैठक में संभाग समन्वयक श्री शिवप्रसाद मालवीय द्वारा परिषद के कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिला समन्वयक श्री सचिन शिंपी ने प्रस्फुटन समितियों के कार्यों की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर जय दीक्षित, रूपांतरण संस्था के अध्यक्ष राजीव पाहवा, कार्यक्रम समन्वयक देवेंद्र वर्मा सामाजिक कार्यकर्ता पुष्पेंद्र शर्मा तथा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओ ने सहभागिता की। बैठक के प्रारंभ में राजीव पाहवा द्वारा विश्व शांति हेतु हवन करवाया गया तथा कार्यक्रम के अंत में माता मंदिर परिसर में पौधारोपण अतिथियों द्वारा किया गया।