रिटायर्ड फौजी सहित अन्य के मकान में लाखों रुपए की चोरी की वारदात, 12 बोर बंदूक , 8 जिंदा कारतूस , सोना , 2 लाख नगदी लेकर हुए फरार
- रिटायर्ड फौजी सहित अन्य के मकान में लाखों रुपए की चोरी की वारदात
- 12 बोर बंदूक , 8 जिंदा कारतूस , सोना , 2 लाख नगदी लेकर हुए फरार
अर्पित बोड़ाना तराना | नगर की सबसे पाश कॉलोनी मानी जाने वाली कृष्ण कुंज कॉलोनी में दो जगह चोरों ने धावा बोला है और लाखों रुपए लेकर फरार हो गए घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच प्रारंभ की है चोरों को पकड़ने को लेकर उज्जैन से डॉग स्कॉट और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच जांच प्रारंभ कर दी है |
जानकारी के अनुसार कृष्ण कुंज कॉलोनी के सबसे पिछले वाली गली में दो मकान में चोरों ने गुरुवार के रात्रि धावा बोल दिया और लाखों के जेवरात सहित नदी लेकर फरार हो गए लेकिन घटना की जानकारी शुक्रवार को शाम 4:00 बजे लगी जब मकान मालिक घर पहुंचे और ताला टूटा देखा तराना के रिटायर्ड फोजी जो वर्तमान में चिकली में प्लांट पर रात को ड्यूटी के बाद ग्राम पचोला में ही रुक गए जब शुक्रवार 5 बजे घर पहुंचे तो घर का ताला टूटा दिखाई दिया जब अंदर पहुंचे तो 2 नाल बंदूक 7 जिंदा कारतूस , सोना , ओर 2 लाख नगदी गायब मिले जिसके बाद फरियादी ने थाना तराना पहुंच शिकायत की जिस पर थाना अमला मौके पर पहुंचा और वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाया घटना की जानकारी लगते है मौके पर सी एस पी पल्लवी शुक्ला पहुंची और फोरेंसिक , ओर डॉक स्काट को घटना स्थल पर रवाना किया , कृष्ण कुंज कॉलोनी घटनास्थल के पास एक और मकान में चोरी ने हाथ साफ किया जिस मकान पर हाथ साफ किया वह भी कई दिनों से बंद था परिजन बाहर थे घटना की जानकारी के बाद परिजन मौके पर पहुंचे पुलिस ने फोरेंसिक के बाद ही घर में जाने की बात कही है , डॉक स्काट किस प्रकार से चोरी को जल्द पकड़ती है देखने वाले बात होगी |