उत्तर विधानसभा में विकास यात्रा वार्ड 20 एवं 23 में निकली

उत्तर विधानसभा में विकास यात्रा वार्ड 20 एवं 23 में निकली

उत्तर विधानसभा में विकास यात्रा वार्ड 20 एवं 23 में निकली

विधायक पारस जैन ने विकास यात्रा के दौरान कहा पूरे बाजार को सुंदर बनाने का काम हमारी सरकार कर रही है 

उज्जैन  . उज्जैन उत्तर विधानसभा की विकास यात्रा में सर्वप्रथम पहले संपूर्ण यात्रा का स्वागत भव्य रूप में आम जनता के द्वारा किया जा रहा आज वार्ड क्रमांक 20 एवं 23 में निकली इस दौरान विधायक पारस जैन ने सराफा वाली भोला गुरु की दुकान वाली गली के सीमेंट कंक्रीट कार्य का भूमि पूजन किया ।

यात्रा के दौरान गोला मंडी  चौराहे पर जनता को संबोधित करते हुए विधायक पारस जैन ने कहा हमारी सरकार लगातार विकास के काम कर रही है प्रधानमंत्री आवास लाडली लक्ष्मी और अब सरकार लाडली बहना योजना ला रही है इस योजना के अंतर्गत हमारी मां बहनों को सरकार 1000 हर महीना पेंशन देगी इस योजना के फॉर्म महिला दिवस 8 मार्च से भरने का काम शुरू होगा साथ ही वार्ड क्रमांक 20 में हमने पहले भी खूब विकास कार्य किए हैं और वर्तमान में पार्षद प्रकाश शर्मा वह आपने जिताया है विकास का काम इसी तरह चलेगा । पार्षद प्रकाश शर्मा ने इस दौरान मानदेय के रूप में मिलने वाली राशि एक ठेला संचालक को प्रदान की  तेलीवाड़ा चौराहा से शुरू हुई विकास यात्रा निकास चौराहा, बुधवारिया, गोंडा चौकी, कंठाल चौराहा, सर्राफा, गोला मंडी होती हुई मिर्ची नाले  पर पहुंची यहां विकास शिविर लगाया गया जहां जनता से विधायक श्री जैन ने समस्याएं सुनी । शाम को वार्ड क्रमांक 23 में विकास यात्रा निकाली गई सराफा से शुरू हुई यात्रा कलाल सेरी, लखेरवाड़ी, गोपाल मंदिर क्षेत्र में निकली इस दौरान पूरे बाजार क्षेत्र में व्यापारियों एवं जनता  ने विकास यात्रा का भव्य स्वागत किया । पुराने  नगर निगम भवन के मैदान में  विकास शिविर लगाया गया इसमें विधायक ने जन समस्याएं सुनी और निराकरण किया इस दौरान यात्रा में पूर्व विधायक राजेंद्र भारती, ओम जैन, पार्षद एमआईसी सदस्य रजत मेहता, यात्रा प्रभारी सत्यनारायण खोईवाल ,मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी, महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रमिला यादव, पार्षद सुशील श्रीवास, विमल पगारिया, रेखा ओरा एवं कई नेता एवं पदाधिकारी गण मौजूद थे ।