शिवनवरात्रि का तीसरा दिन शिवनवरात्रि का तीसरा दिन

शिवनवरात्रि का तीसरा दिन शिवनवरात्रि का तीसरा दिन
  • महाकाल मंदिर में शिवनवरात्रि का तीसरा दिन।
  • बाबा महाकाल ने घटाटोप के रूप में अपने भक्तो को दर्शन दिए।

उज्जैन | बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकाल मंदिर में शिव नवरात्री के तीसरे दिन भगवान शिव का घटाटोप के रूप में शृंगार किया गया । मेहरून कलर के वस्त्र बाबा माहकाल और नंदी देवता को पहनाए गए है।  उज्जैन के महाकाल मंदिर में अभी नवरात्रि का त्यौहार चल रहा है जिसमे रोजाना अलग अलग बाबा महाकाल का नो दिनों तक शृंगार किया जाता है। यह परम्परा सिर्फ उज्जैन के महाकाल मंदिर में ही मनाई जाती है। इसी परम्परा को लेकर शिव नवरात्री के तीसरे दिन महाकाल को घटाटोप स्वरूप धारण कराकर श्रंगार किया गया । शृंगार में भगवान महाकाल को  घटाटोप का मुखौटा लगाया गया। मेहरून कलर के वस्त्र बाबा माहकाल और नंदी देवता को पहनाए गए है। बाबा के आकर्षक रूप को देखने के लिए देशभर से श्रद्धालु उज्जैन पहुंचते है।  महाकाल मंदिर में 9 दिन तक चलने वाली शिव नवरात्री में नौ दिन तक अलग अलग श्रंगार किये जाएंगे और अंत में महाशिरात्रि को महाकाल मंदिर में बड़ा पर्व मनाया जाएगा।  भगवान् महाकाल के दर्शन कर धन्य हो जाते है पुजारी ने बताया की आज तीसरे दिन बाबा का घटाटोप स्वरुप में श्रंगार किया गया हे जो की बाबा महाकाल का पूर्ण स्वरुप माना जाता हे कल बाबा को शाम 4 बजेे को छबीनेे के मुकोटे का श्रंगार किया जाएगा।