इंदौर में पीएम स्वनिधि एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के हितग्राहियों से संवाद

CM Shivraj Singh

इंदौर में पीएम स्वनिधि एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के हितग्राहियों से संवाद
मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के हितग्राहियों से संवाद
इंदौर | रीजनल पार्क के सामने आयोजित प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत पथ विक्रेताओं के सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिरकत की..कार्यक्रम के शुरुआत में मुख्यमंत्री ने पथ विक्रेताओं पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया...जबकि शिवराज सिंह चौहान खुद मंच के नीचे बैठे और पथ विक्रेताओं को मंच पर लाकर स्ट्रीट वेंडर योजना से जुड़ी जानकारियां प्राप्त की ।
इंदौर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम के जरिए पथ विक्रेताओं से रूबरू हुए... कार्यक्रम की शुरुआत में भी शिवराज सिंह चौहान ने पथ विक्रेताओं के बीच जाकर पुष्प वर्षा कर सभी का दिल जीत लिया...इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कभी छोटे बच्चे को गोद में उठाया,तो कभी पथ विक्रेताओं के बीच जाकर उनसे चर्चा की...मुख्यमंत्री ने कहा कि आज वह मंच पर नहीं रहेंगे,इसलिए उन्होंने पहले पथ विक्रेताओं को मंच पर बुलाकर उनसे सीधा संवाद किया..संवाद के दौरान पथ विक्रेताओं ने भी बताया कि स्ट्रीट वेंडर योजना से उनके जीवन में कितना अंतर आया है ।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि जो गरीब वर्षों से जहां रह रहा है, उसे पट्टा देकर मालिक बनाएंगे। इसके लिए नियमों और कानून में बदलाव करेंगे। सार्वजनिक स्थानों के स्थान पर वैकल्पिक जगह देंगे। गांव में जगह नहीं होगी तो सरकारी जमीन पर पट्टा दिलवाएंगे।सीएम ने कहा कि 17 सितंबर से आयुष्मान कार्ड बनाने की मुहिम चलाई जाएगी..साथ ही संबल कार्ड बनाने का अभियान भी शुरू होगा। उन्होंने कहा कि बच्चे के जन्म से पहले और जन्म के बाद धात्री को 16 हजार रुपये दिए जाएंगे। कांग्रेस ने यह योजना बन्द की थी,जिसे  शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश में जिन लोगो ने जमीन दबा रखी थी, उन पर बुलडोजर चलाए गए। गुंडे बदमाशों से इंदौर सहित प्रदेश भर में 21 हजार एकड़ जमीन खाली करवाई। यहां पर सुराज योजना के तहत जरूरतमंदों के आवास बनाए जाएंगे ।

हम आपको बता दें की निगम द्वारा शहर में 52 हजार से अधिक पथ विक्रेताओं को 10 हजार रुपये के लोन, 13 हजार से अधिक को 20 हजार रुपये तक का लोन और 25 पथ विक्रेताओं को 50 हजार रुपये तक के लोन दिलवाए गए है। पथ विक्रताओं को 20 हजार तक के लोन दिलवाने के मामले में इंदौर देश भर में अव्वल स्थान पर है।