ग्राम सिपावरा में तेजादशमी की पूर्व रात्रि में तेजाजी की कथा का हुआ आयोजन,कलाकारों ने दी आकर्षक प्रस्तुति।

ग्राम सिपावरा में तेजादशमी की पूर्व रात्रि में तेजाजी की कथा का हुआ आयोजन,कलाकारों ने दी आकर्षक प्रस्तुति।

ग्राम सिपावरा में तेजादशमी की पूर्व रात्रि में तेजाजी की कथा का हुआ आयोजन,कलाकारों ने दी आकर्षक प्रस्तुति। 

घट्टिया तहसील |  तेजा दशमी का पर्व राजस्थान ,मप्र व मालवा-निमाड़ में धूम धाम से मनाया जाता है नवमी की पूरी रात रातीजगा करने के बाद दूसरे दिन दशमी को जिन-जिन स्थानों पर वीर तेजाजी के मंदिर हैं, मेला लगता है। जिसमे ग्रामीण धानक (छतरी चढ़ाते है), उज्जैन जिले की  घट्टिया तहसील के ग्राम सिपावरा में देवनारायण मन्दिर परिसर में स्थित तेजाजी मन्दिर में  तेजा दशमी की पूर्व रात्रि में तेजा जी की कथा का आयोजन हुआ,जिसे क्षेत्रीय भाषा मे तेजाजी का खेल बोला जाता है, कथा के पूर्व तेजा जी का अभिषेक व आरती की गई,आरती में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए, गांव के वरिष्ठ लखन कुमावत ने जनाकारी देते हुए बताया कि सिपावरा में यह आयोजन सदियों से चला आ रहा है में स्वयं तेजाजी का रोल अदा करता या हु लेकिन पिछले कई समय से स्वास्थ्य खराब के कारण कथा के प्रशासक सौदान सिंह पटेल भैरवगढ़ है उनके सहित 8 कलाकार कथा मंचन कर रहे है जो कि रविवार-सोमवार दरमियानी रात तक कथा चलती रही।