ग्राम पंचायत सिपावरा के प्रभारी सचिव पर भारी रोजगार सहायक, सुरा प्रेमी रोजगार सहायक से परेशान ग्रामीण जन

ग्राम पंचायत सिपावरा के प्रभारी सचिव पर भारी रोजगार सहायक, सुरा प्रेमी रोजगार सहायक से परेशान ग्रामीण जन
  • ग्राम पंचायत सिपावरा के प्रभारी सचिव पर भारी रोजगार सहायक, सुरा प्रेमी रोजगार सहायक से परेशान ग्रामीण जन।
  • शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को लगा रहा जमकर पलीता।
  • विकास के नाम पर भ्रष्टाचार यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सिपावरा ग्रामीण |
  • पंचायत अधिनियम की गाइडलाइंस को ताक में रखकर ग्राम पंचायत सिपावरा में हुआ जमकर भ्रष्टाचार |


घट्टिया/उज्जैन | भ्रष्टाचार के नित नए मामले तो आपको रोजाना देखने और सुनने को तो मिलता ही होंगे उसके बाद भी प्रशासन लगाम नहीं लगा पाया है अगर समय रहते भ्रष्टाचारियों पर ऐसी कार्यवाही की जाए जिससे नजिर बने ताकि आने वाले भविष्य को भ्रष्टाचार की जड़ों से बचाया जा सके लेकिन ऐसा होता हुआ दिखाई  नही दे रहा है? क्योंकि नीचे से ऊपर कमीशन का खेल जो चलता है खैर अब घट्टिया जनपद अंतर्गत हर एक ग्राम पंचायत के नागरिक की उम्मीदें जग चुकी है क्योंकि नए जनपद अध्यक्ष बनते ही उनके द्वारा सख्त लहजे में कहा है कि भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन पर त्वरित कार्यवाही कर एक्शन लिया जाएगा दरअसल विषय कुछ इस प्रकार है,घट्टिया जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सिपावरा का रोजगार सहायक अपने कर्तव्य के प्रति बरत रहा घोर लापरवाही व अनियमितता ।ग्रामीण जन परेशान जनपद पंचायत सीईओ सहित कलेक्टर से करेंगे शिकायत।

ग्राम पंचायत सिपावरा का रोजगार सहायक विक्रम आंजना पंचायत क्षेत्र के गरीबों के कल्याण के लिए आई शासन की महती योजना ओं को लगा रहा जमकर पलीता। इसके द्वारा नरेगा में ग्रामीणों की हाजिरी मास्टर रोल (दिहाड़ी का ब्यौरा)में काफी धांधली की जा रही है वही ग्राम स्तर पर किए जाने वाला सर्वे आज तक नहीं किया गया इसका प्रत्यक्ष प्रमाण गांव की सड़कें नालियां और वहां से ली गंदगी है। बताया जाता है, कि रोजगार सहायक आदतन शराबी होने से पंचायत से नदारद ही रहता है ।गांव का  निवासी होने के साथ आदतन शराबी होने से गांव के लोग इसका खौफ खाते हैं। यही कारण है कि इस की मनमानी अपने चरम पर है। जबकि मध्यप्रदेश में कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर दोषी पाए पर  कड़े एक्शन के आदेश हैं परेशान ग्रामीण जन शीघ्र ही उक्त सरा प्रेमी रोजगार सहायक की शिकायत जनपद पंचायत सीईओ सहित कलेक्टर से करने का मन बना चुके हैं।