राजवाड़ा इलाके में हुए विवाद पर भड़के व्यापारी

राजवाड़ा इलाके में हुए विवाद पर भड़के व्यापारी

इंदौर में रोजाना लूट, हत्या सहित अन्य आपराधिक घटनाओं में जमकर इजाफा हो रहा है। अपराधी दिन दहाड़े वारदातों को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे। ऐसे में पुलिस कमिश्नरी पर तमाम सवाल उठ रहे हैं। ताजा मामला शहर के सबसे प्रमुख व्यापारिक स्थल राजवाड़ा से जुड़ा है। यहां बीते दिन एक व्यापारी पर फेरीवाले ने नुकीले हथियार से हमला कर दिया था। ऐसे में व्यापारी पर हुए हमले से शहरभर के व्यापारिक संगठनों में आक्रोष भर दिया है। अपने इसी आक्रोश को प्रकट करने के लिए बुधवार को शहरभर के व्यापारिक संगठन लामबंद होकर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया से मुलाकात करने पहुंचे। पुलिस से मिलने पहुंचे कई व्यापारिक संगठन के पदाधिकारियों ने फेरी वालों में शामिल कई असमाजिक तत्वों की भी शिकायत की। जिनसे महिलाओं की सुरक्षा को खतरा बताया।

पुलिस अधिकारियों के सामने अहिल्या चेंबर्स ऑफ कामर्स के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल ने अपनी पीड़ा जाहिर की। रमेश खंडेलवाल ने कहा कि सरकार को टैक्स सहित अनेक लाभ पहुंचाने वाले व्यापारी आज स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। मंगलवार को हुई घटना ने व्यापारियों के बीच भय का माहौल निर्मित कर दिया है। रमेश खंडेलवाल ने इस घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही मांग पूरी नहीं होने की दशा में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष कपूरिया ने इस बार व्यापारियों के पक्ष में बात रखी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही।