सरकार भले ही छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क गणवेश योजना संचालित करने का दावा कर रही

सरकार भले ही छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क गणवेश योजना संचालित करने का दावा कर रही

 डिण्डोरी |  सरकार भले ही सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क गणवेश योजना संचालित करने का दावा कर रही है लेकिन हकीकत यह है कि डिंडोरी में बीते दो साल से सरकारी स्कूलों में पढ़ने बाले बच्चो को गणवेश नही मिल पाई जबकि सत्र शुरू हुए पांच महीने बीतने को हैं लेकिन बच्चों की गणवेश योजना का कोई अतापता नही है । खास बात यह है कि बच्चो के अभिभावकों के पास भी इतनी जमा पूंजी नही है कि वो अपने बच्चों के लिए बाजार से गणवेश खरीद सकें ऐसे में गणवेश नहीं होने की वजह से  बच्चे रंग-बिरंगे कपड़े पहन कर स्कूल आने मजबूर हैं और प्राथमिक से माध्यमिक शालाओं में अध्यनरत लगभग पचास हजार बच्चों को गणवेश का इंतजार है।इस मामले में पूर्व मंत्री व विधायक ने कई बार डिंडोरी से लेकर भोपाल तक आवाज भी उठाई लेकिन कोई असर नही हुआ वहीं शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी गोलमोल जबाब देकर मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं।