बड़वानी के छोटे से गांव में पानी की समस्या कि भयावह तस्वीर हैरान हो जाएंगे

बड़वानी के छोटे से गांव में पानी की समस्या कि भयावह तस्वीर हैरान हो जाएंगे

बड़वानी । पानी की किल्लत से बोझिल जिंदगी बिन पानी सब सुन जी हां जल ही जीवन है इसके बिना जीवन संभव नही जिसको लेकर देश और प्रदेश सरकार बड़े बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है जिससे कि हर घर स्वच्छ जल पहुंचाया जा सके लेकिन बड़वानी जिले के एक छोटे से गांव में पानी की समस्या कितनी भयावह है इसकी तस्वीर देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे ।

पथरीला पहाड़ी रास्ता , नन्ही नन्ही बच्चियों के सर पर पानी से भरा घड़ा , जान जोखिम में डालकर कुंए में उतरती महिलाए , मटमैला पीने का पानी ये जद्दोजहद है पीने के पानी के लिए है वो भी सिर्फ एक दिन की नही हमेशा की यह तश्वीरें है पानसेमल जनपद की पन्नाली ग्राम पंचायत के खाम घाट की और उससे लगे अन्य फलियो की यहाँ भीषण गर्मी का दौर शुरू होते ही गांव के सारे जल स्त्रोत सुख चुके है जिसके चलते ग्रामीणों के पास यही एक मात्र विकल्प बचा है जिसपर गांव के सैकड़ो परिवार का गुजारा चल रहा है ग्रामीणों का कहना है कि पूरा दिन पानी की जुगाड़ में ही खत्म हो जाता है और लगभग 2 किलोमीटर ऊंचे नीचे पहाड़ी रास्तो से होकर कुंए तक पहुंच पाते है प्रशासन को कई बार ज्ञापन सौपा गया और पानी की समुचित व्यवस्था की मांग भी की लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है  गांव में आंगनवाड़ी और स्कूल नही है सड़क की भी समस्या है पानी के लिए भी भटकना पड़ता है जिले के अधिकारियों के अलावा विधायक सांसद को भी अवगत करा चुके लेकिन आज तक किसी ने सुध नही ली मामले में मीडिया ने जब बड़वानी कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास से बात की तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीईओ जिला पंचायत और पीएचई विभाग के अधिकारियों को तत्तकाल मामले में वस्तुस्थिति के अनुरूप कार्रवाई कर पानी की व्यवस्था तत्काल करने के निर्देश दिए है ।