फिल्म पठान के विरोध के बीच मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप, समाजजनों ने दर्ज कराया विरोध 

फिल्म पठान के विरोध के बीच मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप, समाजजनों ने दर्ज कराया विरोध 

फिल्म पठान के विरोध के बीच मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप, समाजजनों ने दर्ज कराया विरोध 

खरगोन। फिल्म पठान के विरोध के बीच गुरुवार शाम नया विवाद सामने आया है। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिेमिन के पदाधिकारियों ने इंदौर में हिंदू संगठनों के विरोध प्रदर्शन के दौरान मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

एसडीएम कार्यालय पहुंचे समाजजनो ने गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। समाजजनों ने बताया कि हमें फिल्म का विरोध करने वालों पर कोई आपत्ति नही है । लेकिन विरोध प्रदर्शन के चलते हमारे नबी  मोहम्मद साहब के उपर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है जो मुस्लिम समाज की भावनाओं को आहत करने के वाली है। आपका विरोध फिल्म को लेकर है लेकिन आप मुस्लिम समाज के सबसे बड़े नबी के बारे आपत्ति जनक भाषा का इस्तेमाल करे यह सरासर गलत है । यह दो समाज में विद्वेष पैदा करने वाली हरकत है ।  लोगो को आपस में लड़ने और उकसाने   का प्रयास किया जा रहा है ।इससे  मुस्लिम समाज में आक्रोश है। हमारी मांग है कि मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने वालों के खिलाफ रासुका लगाई जाए जिससे भविष्य में किसी धर्म के खिलाफ कोई ऐसी टिप्पणी न करें।