बिहार के युवक की ट्रेन से कटकर मौत का मामला, परिजनों का आरोप पैंट्री कार के लोगों ने मारपीट बाहर फेंका ट्रेन से

बिहार के युवक की ट्रेन से कटकर मौत का मामला, परिजनों का आरोप पैंट्री कार के लोगों ने मारपीट बाहर फेंका ट्रेन से
  • बिहार के युवक की ट्रेन से कटकर मौत का मामला
  • परिजनों का आरोप पैंट्री कार के लोगों ने मारपीट बाहर फेंका ट्रेन से
  • पिता और चाचा ने वीडियो दिखा कर कहा हमें मिले इंसाफ


नर्मदापुरम। इटारसी में एक महीने पहले ट्रेन की पटरी पर मिले एक युवक के शव के मामले में नया खुलासा हुआ है। मृतक के परिजन ने जब उसके मोबाइल को चेक किया तो उसमें ट्रेन के पैंट्रीकार कर्मचारियों से विवाद के कुछ वीडियोज मिले। इसके बाद परिजन ने उन्हीं कर्मचारियों पर बेटे को धक्का देकर ट्रेन से गिराने का आरोप लगाया है। मृतक बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाला था। घटना वाले दिन मुंबई से अपने घर जा रहा था।
पटरी पर शव मिलने के बाद पुलिस ने चलती ट्रेन से गिरने से युवक की मौत की आशंका जताई थी। युवक का शव 27 फरवरी को दमदम और रामपुर के बीच ट्रैक पर दो हिस्सों में मिला था। लोको पायलट ने इस बात की जानकारी रामपुर पुलिस को दी थी। मृतक राहुल कुमार (23) के पिता और चाचा ने सोमवार को इटारसी पहुंचकर उसकी हत्या के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि ट्रेन के पैंट्रीकार स्टाफ से हुए विवाद के बाद आरोपियों ने राहुल के साथ मारपीट कर उसे चलती ट्रेन से फेंक दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजन ने राहुल के मोबाइल से बनाए कुछ वीडियो भी पुलिस को दिए हैं। इसमें युवक पैंट्रीकार स्टाफ का वीडियो बनाते हुए उनसे हुए विवाद के बारे बताता नजर आ रहा है।