किसान ने कहा जितना मुआवजा दिया उतनी ही जमीन दूंगा,नही तो तहसीलदार के सामने कीटनाशक पी लूंगा।

किसान ने कहा जितना मुआवजा दिया उतनी ही जमीन दूंगा,नही तो तहसीलदार के सामने कीटनाशक पी लूंगा।

नेशनल हाइवे आर्थोरिटी द्वारा उज्जैन - गरोड रोड निर्माण में किसानों की गई जमीन अधिग्रहण से ज्यादा जमीन लेने को तुलाहेड़ा के किसान का विरोध कहा जितना मुआवजा दिया उतनी ही जमीन दूंगा,नेशनल हाइवे वाले नही माने तो तहसीलदार के सामने कीटनाशक पी लूंगा। 

उज्जैन जिले के घट्टिया तहसील के होकर जा रहे उज्जैन -गरोड नेशनल हाइवे के लिए किसानो की जमीन अधिग्रहण की थी, व किसानों की जितनी जमीन ली उतना मुआवजा दिया गया ,लेकिन घट्टिया के ग्राम तुलाहेड़ा निवासी भोमसिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि नेशनल हाइवे ने मेरे से सर्वे नम्बर 20/2 में से रकबा .14 जमीन अधिग्रहण की गई थी,जिसका मुआवजा भी मुझे मिल गया ,लेकिन अब नेशनल हाइवे  मेरे से .28 रकबा जमीन अब नेशनल हाइवे वाले ले रहे ,दो-दो बार राजस्व निरीक्षक द्वारा नपती कर दी लेकिन नेशनल हाइवे वाले मान नही रहे ,व ज्यादा जमीन ले रहे  , कई बार नपती हो गयी। यदि मेरी जमीन ज्यादा ली गयी तो तहसीलदार के सामने कीटनाशक पी लूंगा,जिसकी समस्त जावाबदारी नेशनल हाइवे व प्रशासन की रहेगी।