पुतला दहन करने आए करणी सैनिकों को तराना पुलिस ने बेरंग लौटाया

करणी सैनिकों ने शिवराज सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

पुतला दहन करने आए करणी सैनिकों को तराना पुलिस ने बेरंग लौटाया
प्रदर्शन करते करनी सैनिक

पुतला दहन करने आए करणी सैनिकों को तराना पुलिस ने बेरंग लौटाया

तराना-तराना नगर में पुतला दहन करने आए राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के सैनिकों को तराना पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी द्वारा बैरंग लौटाया जी ये जुमला नही तराना की हकीकत बया करती हुई तस्वीर है उक्त मामला इस प्रकार है 8 जनवरी जम्बूरी मैदान भोपाल में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना एवं सर्व समाज के द्वारा अपनी 22 सूत्रीय मांगों को लेकर महाआंदोलन किया गया था जिसमे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान एवं नाही किसी मंत्री  एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा मांगो  को मानना उचित समझा हालाकि प्रदेश के क्षत्रिय वर्ग के मंत्रियों से दिनभर बातचीत का दौर चला लेकिन उचित निर्णय नही निकल पाया जिसके पश्चात करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर एवं उनके करणी सैनिक द्वारा आमरण अनशन पर बैठ गए वही वहीँ भोपाल में पुलिस एवं प्रशासनिक अमले द्वारा आंदोलन को खत्म करने हेतु डरा धमकाकर दबाव बनाया जा रहा है जिसके विरोध स्वरूप तराना तहसील के करणी सैनिक सैकड़ो की तादार में आक्रोशित होकर सोमवार शाम 6 बजे पुतला दहन करने के लिए  स्थानीय महिदपुर नाके पर एकत्रित हुए एवं शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जिसकी सूचना तहसीलदार डीके वर्मा एवं तराना पुलिस को लगी तराना पुलिस के अधिकारी द्वारा पुतला दहन करने आए करणी सैनिकों को समझाइश देकर पुतला अपने कब्जे में लिया एवं पुतला दहन करने से रोका एवं करणी सेनिको को शांति पूर्ण ढंग से ज्ञापन देने की बात कही वही करणी सैनिकों द्वारा तहसीलदार डीके वर्मा को तहसील कार्यालय पहुंच 22 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार डीके वर्मा को ज्ञापन सौंपा एवं मांग की गई कि  जल्द से जल्द हमारी मांगों को पूरा किया जाए अन्यथा करणी सेना उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी