मंडी सचिव मरमट ने किसानों को एमपी फॉरगेट एप की दी जानकारी

घर बैठे किसान अपनी फसल का सही मूल्य निर्धारित कर सकेंगे

मंडी सचिव मरमट ने किसानों को एमपी फॉरगेट एप की दी जानकारी
मंडी सचिव जानकारी प्रदान करते हुए

मंडी सचिव मरमट ने किसानों को एमपी फॉरगेट एप की दी जानकारी

घर बैठे किसान अपनी फसल का सही मूल्य निर्धारित कर सकेंगे

तराना-मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल के निर्देशानुसार कृषि उपज मंडी समिति तराना जिला उज्जैन में 16/12/ 2020 शुक्रवार को एमपी फॉरगेट है कार्यशाला का आयोजन मंडी में किया गया जिसमें मध्य प्रदेश शासन द्वारा कृषक भाइयों के हित में घर बैठे उपज बेचने की सुविधा प्रदान करने हेतु मोबाइल एप के माध्यम से किया किए गए प्रयासों के अंतर्गत एमपी फॉरगेट एप के बारे में कृषि उपज मंडी समिति तराना में किसान व्यापारियों हम माल चुनौतियों को जानकारी दी गई इस अवसर पर उपस्थित सभी किसानों व्यापारियों हम लोगों ने मध्य प्रदेश सरकार एवं मंडी बोर्ड द्वारा किसानों को उनकी उपज का वह अपने घर खलिहान गोदाम चेक करने जो सुविधा मोबाइल ऐप के माध्यम से दी गई है उनका अधिक से अधिक लाभ उठाने एवं कृषि को की फसल का अधिक से अधिक लाभ उठाने एवं कृषि को की फसल का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने के संबंध में एमपी फॉरगेट ऐप की सराहना की गई तथा क्षेत्र के समस्त कृषक को से अनुरोध किया गया की किसानों किसान भाई अपनी उपज का मूल्य स्वयं निर्धारित कर इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेवे एमपी फॉरगेट एफके संबंध में मंडी कार्यालय मंडी कर्मचारी भूपत परते, गगन गुप्ता, दिनेश सोलंकी सउनि द्वारा विस्तृत रूप से कृषक भाइयों को जानकारी दी गई इस अवसर पर तराना मंडी सचिव विजय मरमत द्वारा उपस्थित सभी गणमान्य को एमपी फॉरगेट ऐप के बारे में जानकारी दी गई तथा एमपी फॉरगेट एप का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर उपयोग करने की जानकारी दी गई।

किसानों के लिए आसान हुआ एप के माध्यम से सही मूल्य निर्धारित करना

एमपी फॉरगेट एक के संबंध में मंडी कार्यालय मंडी कर्मचारी भूपत परते,गगन गुप्ता, दिनेश सोलंकी सउनि द्वारा विस्तृत रूप से कृषक भाइयों को जानकारी दी गई इस अवसर पर तराना मंडी सचिव विजय वर्मा द्वारा उपस्थित सभी गणमान्य को एमपी फॉरगेट एप के बारे में जानकारी दी गई तथा एमपी फॉरगेट एप का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर उपयोग करने के लिए किसानों, व्यापारियों,हिम्मालों को प्रेरित किया गया।