सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 सितंबर को मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य दिवस

स्वास्थ्य केंद्र में 30 सितंबर को मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य दिवस

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 सितंबर को मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य दिवस
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तराना में

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 सितंबर को मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य दिवस

तराना:-दिनांक 30 , 9, 2022 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय शर्मा के मार्गदर्शन में  एवं विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश सिंह जाटव के मार्गदर्शन में  राष्ट्रीय वृद्ध जन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के अंतर्गत " अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन स्वास्थ्य दिवस " का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तराना में आयोजित किया जाएगा । वृद्ध जन स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से वृद्धजनों ( 60 वर्ष एवं अधिक ) को समुचित परामर्श, जांच एवं उपचार एवं रेफरल सुविधाएं प्रदान की जाएगी । वृद्ध जन स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से वृद्ध जनों में होने वाली संचारी , अहंकारी एवं अन्य बीमारियों के लक्षण, कारण, रोकथाम तथा उपचार के संबंध में भी जानकारी प्रदान की जाएगी । वृद्ध जन स्वास्थ्य शिविर में आने वाले समस्त  व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड एवं हेल्थ आईडी बनाकर आवश्यकता अनुसार स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी । स्वास्थ्य शिविर में शिविर में वृद्धजनों हेतु ऑर्थोपेडिक, नेत्र रोग , स्त्री रोग ,मेडिसिन ,सर्जरी, छय रोग नाक कान गला डेंटल न्यूरो एवं मनोरोग इत्यादि आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी उपरोक्त शिविर में जिले से विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सेवा में उपलब्ध करवाई जाएगी जैसे शल्यक्रिया विशेषज्ञ डॉक्टर अजय दिवाकर, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय राणा , स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्रीमती रेणु दुबे, चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर एच पी सोनानिया, दंत रोग चिकित्सक डॉक्टर नियोषा रिजा खान, क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट श्रीमती साईं मित्रा चौहान आदि द्वारा सेवाएं दी जावेगी । अनुविभागीय अधिकारी श्रीमति एकता जायसवाल, विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश सिंह जाटव  द्वारा आमजन से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में उपस्थित होकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेवे । उपरोक्त जानकारी बीईई रामचरण भॅवरासिया द्वारा दी गई।