तराना विधानसभा में देवनारायण जन्मोत्सव की धूम ग्रामीण क्षेत्रों मे हुए विभिन्न आयोजन

तराना विधानसभा में देवनारायण जन्मोत्सव की धूम

तराना विधानसभा में देवनारायण जन्मोत्सव की धूम ग्रामीण क्षेत्रों मे हुए विभिन्न आयोजन
देवनारायण चल समारोह

तराना |  विधानसभा में देवनारायण जन्मोत्सव की धूम ग्रामीण क्षेत्रों मे हुए विभिन्न आयोजन | श्रीदेवनारायण मंदिर मवडी होडा ग्राम गुराडिया गुर्जर  मे प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान श्री देवनारायण जी के लीलाधर घोड़े का जन्मोत्सव बडे हि धुम धाम से मनाया गया भगवान  श्री देवनारायण की 11 बजे महाआरती की गई तत्पश्चात मंदिर प्रांगण से भगवान श्री देवनारायण जी का ध्वज  लेकर ढोल पार्टी ,जय श्री सवाई भोज डीजे साउंड गुराडिया गुर्जर नाचने वाली घोड़ी शाजापुर पार्टी आकर्षक बग्गी , पुष्प वर्षा करने वाली तोप , आकर्षक नृत्य करने वाले ऊंट , हाथी घोड़े आदि झांकियों के साथ  छटे वर्ष विशाल पैदल यात्रा चल समारोह निकाला गया चल समारोह  लगभग 3 किलोमीटर की लंबी दूरी भर में  गांव के ग्रामीण भक्त  बच्चे महिला बुजुर्ग  युवा वर्ग  आदि  देशभक्ति एवं श्री देवनारायण जी के  भजनों पर  नृत्य करते हुए क्षेत्र का प्रसिद्ध स्थान देव धाम ग्राम परी का देवरा  मंदिर प्रांगण पर पहुंचा पैदल विशाल चल समारोह मुख्यरूप से सरपंच विनोद गुर्जर के सानिध्य में छटे वर्ष निकाला गया इस पावन पर्व पर पत्रकार शिवनारायण गुर्जर  तराना सौदानसिंह गुर्जर मन्त्री ,  आत्माराम गुर्जर अर्जुनसिंह गुर्जर मोडसिंह गुर्जर ईश्वरसिह गुर्जर मेहरबानसिंह चांदना अर्जुनसिंह गुर्जर बंशीलाल गुर्जर दिलिप गुर्जर गोविंद गुर्जर राजेश गुर्जर दीवानसिंह  गुर्जर गोविंद अम्फाल जीवनसिह गुर्जर ज्ञानसिह गुर्जर दिलीप गुर्जर सुरेश गुर्जर कमलसिह फुलेरिया जीवनसिह गुर्जर प्रभुलाल गुर्जर लाडसिंह गुर्जर सोदानसिह गुर्जर करण सिंह गुर्जर होकमसिह गुर्जर माखनसिह गुर्जर आदि चल समारोह मे शामिल हुए चल समारोह मे नाचने वाली घोडी ऊंट हाथी घोड़े ने धार्मिक भजनो पर नृत्य किया साथ ही यात्रा मैं पधारे सभी भक्तो का स्वागत आसपास के ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा कर किया गया  यात्रा मे बडे हि उत्साह के साथ समस्त ग्रामवासी भक्तो द्वारा राजस्थानी धार्मिक श्री देवनारायण जी आदि भजनो पर नृत्य किया चल समारोह मंदिर से होते हुए श्रीदेवनारायण मंदिर देवधाम ग्राम परी (परी का देवरा) पहुचा जहा पर  ग्राम गुराडिया गुर्जर स्थित श्री देवनारायण मंदिर से श्री देव ध्वजा लेकर पधारे ग्रामवासियो एवं देव ध्वजा  तथा घोडे का पुजन देव धाम परी के पंडा जी श्री बाबूलाल जी गुर्जर द्वारा किया गया भगवान श्री देवनारायण मंदिर देवधाम ग्राम परी  मालवा का प्रसिध्द स्थान है  यह गुर्जर समाज का आस्था का केन्द्र है यहा कई वर्षो से भगवान श्री देवनारायण जी का जन्मोत्सव बडे हि धुम धाम से मनाया जाता है इस जन्मोत्सव कार्यक्रम मे मालवा तथा राजस्थान  हरियाणा तक के गुर्जर समाज व अन्य कई समाज के भक्तगण इस विशाल जन्मोत्सव कार्यक्रम शामिल होकर भगवान श्री देवनारायण जी का पुजन कर दर्शन का लाभ लेते है इस भव्य विशाल जन्मोत्सव कार्यक्रम मे हजारो की संख्या मे भक्तजन आते है ओर भगवान श्री देवनारायण जी का पुजन पाठ कर दर्शन कर मंदिर समिति द्वारा आयोजित विशाल भंडारे मे महाप्रसादी का लाभ लेते इस देवधाम परी मंदिर पर कई वर्षो  से श्री अखण्ड श्रीरामायणजी का पाट होता है जिसका आयोजन आस पास के ग्रामवासी करते है साथ हि रोज अपनी अपनी बारी बारी से आसपास के ग्रामिण भक्त भजन संध्या का आयोजन करते है  तथा भगवान श्री देवनारायण जी के देव धाम परी में कई वर्षो से लगातार श्रीमद भागवत कथा का आयोजन  किया जा रहा है  जिसमें  कथा का वाचन सुश्री देवकन्या सुगनाबाई सा. के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का वाचन इस वर्ष भी किया गया तथा आज श्रीमद् भागवत कथा के समापन अवसर पर पंडा जी श्री चरणसिंह जी गुर्जर  क्षेत्रीय सांसद अनिल फिरोजिया पूर्व विधायक ताराचंद गोयल नवनियुक्त पार्षद महेश जोशी  तराना पुर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि  नरेंद्रसिंह सौती नारायणसिंह गुर्जर वर्तमान सरपंच ग्राम पंचायत परी बनेसिंह काका  आदि शामिल होकर श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर पूजन किया गया तत्पश्चात भगवान श्री देवनारायण का पुजन कर महाप्रसादी का लाभ लिया इस पावन पर मंदिर पंडाजी श्री बाबुलालजी गुर्जर पुर्व मंडी अध्यक्ष रामसिह सौन्ती पुर्व सरपंच कमलसिंह गुर्जर कमलसिंह गुर्जर मंत्री मुकेश चांदना मंत्री कमलसिंह गुर्जर  कैलाश चांदना  करणसिंह गुर्जर भगत टूंगनी माखनसिंह गुर्जर बोरखेड़ी जितेंद्र  बड़ाल देवकरण बड़ाल कमलसिंह अनखली इंदरसिंह औरंगपुर  करण पिपलिया देवीसिंह चांदना कालूसिंह रामडी  आदि उपस्थित थे इस देव छठ एवं  भगवान श्री देवनारायणजी के जन्मोत्सव में पधारे समस्त भक्तों का स्वागत कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सभी धर्म प्रेमी जनता ने महाप्रसादी को ग्रहण करके धर्म लाभ लिया साथ ही समस्त ग्रामवासी ग्राम टूंगनी द्वारा भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया तथा गांव से भगवान श्री देवनारायण जी की ध्वज पताका लेकर चल समारोह ढोल डीजे के साथ देव धाम परी मंदिर पर पहुंचे इसी प्रकार ग्राम रामडी द्वारा भी भगवान श्री देवनारायण जी के ध्वज पताका को लेकर ढोल डीजे साउंड के साथ देव धाम मंदिर ग्राम परी पहुंचे ग्राम खुंडपला से भी देव ध्वजा डिजे साउंड के साथ लेकर देवधाम परी पहुंचे ग्राम डेलची से भी बड़े धूमधाम डिजे साउंड लेकर भक्त जन देवधाम परी मंदिर पर पधारे इस देव छठ एवं जन्मोत्सव के कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भक्तजन उपस्थित हुए जानकारी पत्रकार शिवनारायण गुर्जर ने दी |