देवनगरी लोध में चल रही सप्तदिवसिय कथा में कथावाचक ईश्वर गुर्जर के भजनो पर झूमे श्रोता

तराना देव नगरी में चल रहा देवनारायण कथा का आयोजन

देवनगरी लोध में चल रही सप्तदिवसिय कथा में कथावाचक  ईश्वर गुर्जर के भजनो पर झूमे श्रोता
देव भजनों पर देवपड़िहार बा साहब का शानदार नृत्य

देवनगरी लोध में चल रही सप्तदिवसिय कथा में कथावाचक  ईश्वर गुर्जर के भजनो पर झूमे श्रोता 

तराना | समीपस्थ देवनारायण की पावन धरा श्री देवधाम लोध में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान देवनारायण जन्मोत्सव की पावन बेला में सप्त दिवसीय भगवान श्री देवनारायण कथा एवं पंच दिवसीय श्री विष्णु यघ का आयोजन किया जा रहा है देवनारायण कथा ईश्वर गुर्जर मालाखेड़ी शाजापुर वाले के मुखारविंद से की जा रही है वही प्रतिदिन ईश्वर गुर्जर की संगीतमय कथा के दौरान श्रदालु को आनंद की अनुभूति हो रही है साथ ईश्वर गुर्जर के भजनों पर देवपड़िहार बा साहब बंशीलाल जी विश्वकर्मा  सहित भक्तगण देव भजनों पर जमकर नृत्य एवं थिरकते दिखाई दे रहे है देवनारायण कथा दिनांक 26-अगस्त से प्रारभ हुई जो दिनांक 01 सितंबर तंक चलेगी  ततपश्चात याघ का आयोजन किया जाएगा दिनांक 02-सितंबर शुकवार को याघ की पूर्णाहुति एवं पूरे गाँव मे भगवान देवनारायण की शोभा यात्रा निकाली जाएगी एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमे हजारो की तादार में भक्तगण पहुँचने की संभावना है |