सोमेश्वर महादेव निकले भक्तों को दर्शन देने

Journalist/ Rahul Jaiswal ( Jahrda City)

सोमेश्वर महादेव निकले भक्तों को दर्शन देने
सोमेश्वर महादेव निकले भक्तों को दर्शन देने

भादव मास के  सोमवार को प्रजा का हाल जानने निकले बाबा सोमेश्वर महादेव।

झारड़ा | बाबा बोलेना गाजे-बाजे हाथी घोड़ा पालकी और भूतों की टोली को साथ लेकर नगर भ्रमण पर निकले सोमेश्वर महादेव। भादव मास के सोमवार को भगवान श्री सोमेश्वर महादेव नगर भ्रमण पर निकले भक्तों ने उनके स्वागत में पुष्प बरसाए ।

झारड़ा पूरे नगर में बाबा सोमेश्वर महादेव का स्वागत किया गया ।सोमेश्वर महादेव की सवारी में झूमे श्रद्धालु राजस्थानी नृत्य और पहलवानों का करतब बना आकर्षण का केंद्र।
श्री सोमेश्वर महादेव की सवारी भादव के  सोमवार को शाही धूमधाम के साथ निकली कोरोना काल के 2 साल बाद निकली  सवारी में शिव भक्तों का उत्साह देखने को बनता था । सवारी  मंदिर परिसर से आरंभ होकर अपने साही स्वरूप में नगर के प्रमुख मार्गो से निकली। सवारी में आर्य वीर दल व्यायामशाला, बजरंग व्यामशाला, आदि पहलवानों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया नन्हे बच्चों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया ।अखाड़ों में मातृ शक्तियों ने  भी अपनी अद्भुत तलवारबाजी का प्रदर्शन किया। राजस्थानी नृत्य टोली ने बाबा महाकाल का रूप धारण कर अपने नृत्य से भक्तों का मन मोह लिया। पालकी मैं विराजित श्री सोमेश्वर महादेव बाबा का नगर वासियों ने पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया। नगर भ्रमण के पश्चात मंदिर परिसर पहुच कर माह आरती की गई इस कार्यक्रम को सोमेश्वर महादेव समित द्वारा सहयोग प्रदान किया |