पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में परिसंवाद - प्रश्न मंच संपन्न

राष्ट्र पुरोधा स्वामी विवेकानंद युगनायक थे"- श्री नारंग 

पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में परिसंवाद - प्रश्न मंच संपन्न

भारत अध्ययन केंद्र, एवम  भारतीय शिक्षण मंडल के संयुक्त तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद की 160वीं जयंती पर युवा दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्थान सभागार मे दिनांक 12 जनवरी 2023, गुरुवार को  परिसंवाद एवम  प्रश्न मंच प्रतियोगिता का रोचक आयोजन किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता विशिष्ट अतिथि  एसबीआई के से.नि.अधिकारी, समाजसेवी, नगर- स्वच्छता अभियानसे जुड़े, सिख समाज पदाधिकारी पर्यावरण प्रेमी श्री एस. एस. नारंग ने की। आपने  रोचक उदबोधन में कहा कि विवेकानंद जी का जीवन राष्ट्रभक्ति, आध्यात्मिकता और कर्मठता के लिए सदैव प्रेरित करता है. उनके महान विचार, आदर्श देशवासियों का मार्गदर्शन करते रहेंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते  हुए सीए डा.दीपक गुप्ता अध्यक्ष  प्रबंध  अध्ययन मंडल पं. ज. ने. व्य. प्रबंध सं.ने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के विचारों को पढ़ने और उन्हें आत्मसात करने का आव्हान किया।  इस संयुक्त कार्यक्रम का जीवंत संचालन डॉ. धर्मेंद्र मेहता निदेशक, पंडित जवाहरलाल नेहरू व्यवसाय प्रबंध संस्थान, विक्रम विश्वविद्यालय  ने किया । आभार प्रदर्शन संकाय सदस्य डा.नयनतारा डामोर ने व्यक्त किया । इस अवसर पर डॉ. मनु गौराहा संकाय समाज कार्य अ. शा. प्रांत मंत्री भा.शि. मंडल ने अतिथि परिचय एवम डा.सचिन राय एसो.प्रो.-सह प्लेसमेंट अधिकारी द्वारा कार्यक्रम सारांशिक प्रस्तुत किया। क्विज मास्टर डा.धर्मेंद्र मेहता के संयोजन में ,श्री राकेश खोती वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी द्वारा प्रश्न मंच कार्यक्रम में मुख्य स्कोरर के दायित्व का निर्वहन किया गया। प्रियंवदा परमार, वसीम खान रिमझिम दुबे, डिंकल कंडारिया ने टाइम मैनेजर्स एवम सह संयोजन दायित्व निभाया।