JNIBM में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव संपन्न
अतिथियों एवंम छात्रो ने गरूवर के आशीर्वाद के साथ किया वृक्षारोपण
गुरु पूर्णिमा महोत्सव के दूसरे भाग में संस्थान में इ-गवर्नेंस सहायक प्रबंधक (विज्ञानं एवं सुचना प्रौद्योगिकी विभाग) श्री सौरभ पांडे ने JNIBM परिसर में आंवला पौधारोपण में सहभागिता की, साथ ही दूसरे चरण में कार्पोरेट जगत आईसीआईसीआई फाइनेंस एवम एसबीआई लाइफ़ से जुड़ी रही पूर्व विद्यार्थी मेघना चंदेल का स्वागत छात्राओ कविता रावत, कीर्ति पांडे ने किया, शोधार्थी अंकित सिंह बिसेन, अभय जायसवाल ने भी पौधारोपण कार्य में सहभागिता की।
निदेशक प्रो.मेहता ने अतिथि श्री पांडे, सुश्री चंदेल, संस्थान के छात्रों, शोधार्थी एवं अन्य स्टाफ मेंबर्स के प्रयासो की सराहना की।