गोयला बुजुर्ग में मुर्दा मवेशी स्थल पर कब्जे की शिकायत पर सीमांकन करने पहुँची राजस्व की टीम ने नपती की निरस्त,सरपँच ने आधी अधूरी टीम लेकर पहुँचे राजस्व निरीक्षक को हटाने की कलेक्टर से कर दी मांग।

गोयला बुजुर्ग में मुर्दा मवेशी स्थल पर कब्जे की शिकायत पर सीमांकन करने पहुँची राजस्व की टीम ने नपती की निरस्त,सरपँच ने आधी अधूरी टीम लेकर पहुँचे राजस्व निरीक्षक को हटाने की कलेक्टर से कर दी मांग।
गोयला बुजुर्ग में मुर्दा मवेशी स्थल पर कब्जे की शिकायत पर सीमांकन करने पहुँची राजस्व की टीम ने नपती की निरस्त,सरपँच ने आधी अधूरी टीम लेकर पहुँचे राजस्व निरीक्षक को हटाने की कलेक्टर से कर दी मांग।

ग्राम गोयला बुजुर्ग में मुर्दा मवेशी स्थल पर कब्जे की शिकायत पर सीमांकन करने पहुँची राजस्व की टीम ने नपती की निरस्त, अब अगली तारीख पर होगी नपती,सरपँच ने राजस्व निरीक्षक पर लगाये आरोप,आधी अधूरी टीम लेकर पहुँचे।

विगत दिनों भोपाल में सरपंचो के सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्राम पंचायतों को अवैध अतिक्रमण हटाने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की थी जिसके बाद घट्टिया तहसील की ग्राम पंचायत गोयला बुजुर्ग ने मुर्दा मवेशी स्थल पर हुए कब्जे को लेकर नायब तहसीलदार न्यायालय पानबिहार को शिकायत कर सीमांकन की मांग की थी, जिसके बाद न्यायालय नायब तहसीलदार टप्पा पानबिहार ने  वृत 1 व 2 के राजस्व निरीक्षक ताराचंद जैन के साथ 5 पटवारियों की टीम गठित की थी जिसमें पटवारी पंकज कुमावत ,राहुल पाटीदार, संजय पाटीदार,श्रीमती प्रियंका चौहान ,योगेश टेम्भुरने शामिल थे ।लेकिन टीम के आधे सदस्य मौके पर ही नही पहुँचे जिसमे पटवारी संजय पाटीदार,श्रीमती प्रियंका चौहान, योगेश टेम्भुरने नदारद रहे।
नपती करने पहुँची आधी अधूरी टीम ने सीमांकन शुरू किया तो खेत में गिला होने के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, पॉइंट नहीं मिलने से अगली तारीख तक नपती निरस्त को किया गया व अगली तारीख को सीमांकन किया जाएगा,ऐसा बोलकर टीम निकल गयी।
ग्राम पंचायत गोयला के सरपंच हरिओम शर्मा ने राजस्व निरीक्षक ताराचंद जैन पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनके द्वारा की गई नपती सही नही होती, व आवेदक को संतुष्टि पूर्वक जानकारी भी नहीं देते ओर न पंचनामा बनाते। आज भी उन्होंने कोई पंचनामा बनाया व नहीं दिया और सरपच ने बताया कि मैंने आरआई से बात की तो उन्होंने कहा कि नपती को निरस्त किया गया है , सरपंच हरिओम शर्मा ने कलेक्टर से अपील करते हुए कहा कि राजस्व निरीक्षक ताराचंद जैन को कार्यालय में अटैच कर देना चाहिए क्योंकि इनके द्वारा कोई भी काम सही से नहीं किया जाता है विगत दिनों इन्होंने ग्राम खेड़ला -ढाबला में भी रास्ता की नपती कोई नतीजा नहीं निकाल पाए , इनके नेतृत्व में गठित दल संतुष्टि पूर्वक नपती नही करता,जिससे कई बार विवादित स्थिति निर्मित हो जाती है।

जब इस संबंध में राजस्व निरीक्षक ताराचंद जेन से मोबाइल नम्बर 9425379768 पर संपर्क कर इस मामले में जानकारी लेना चाहिए तो उन्होंने कॉल उठाना भी मुनासिब नहीं समझा।

अब देखना यह होगा की नायब तहसीलदार न्यायालय व अपने ही वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश को घोंटकर पी गए पटवारी पर क्या कार्यवाही होती या फिर ऐसे ही पटवारियों की मनमर्जी चलती रहेगी,क्योंकि आज भी गठित दल से तीन पटवारी गायब रहे।