जिला न्यायालय में एक दिवसीय साइबर सुरक्षा की कार्यशाला का आयोजन किया गया

विशेषज्ञों ने साइबर सुरक्षा की आधुनिक तकनीकों, डिजिटल सुरक्षा उपायों, और साइबर हमलों से बचाव के तरीकों पर चर्चा की

जिला न्यायालय में एक दिवसीय साइबर सुरक्षा की कार्यशाला का आयोजन किया गया

उज्जैन जिला न्यायालय के समस्त न्यायाधीशगणों को साइबर सुरक्षा पर विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ श्री अंकित सिंह बिसेन एवं श्री मनीष योगी द्वारा दिया गया, जो 09/11/2024 को जिला न्यायालय के मीटिंग हॉल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सिस्टम ऑफिसर श्रीमती कृतिका अस्थाना द्वारा किया गया।

इस प्रशिक्षण में श्री राजेश कुमार गुप्ता (प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश), श्री सुनील कुमार (विशेष न्यायाधीश SC/ST अधिनियम), श्रीमती किरण सिंह ( प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय), श्री संजीव कुमार गुप्ता (अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय),  श्री संजय श्रीवास्तव (पंचम सत्र न्यायाधीश), श्रीमती कीर्ति कश्यप सहित समस्त न्यायाधीशगण ने भाग लिया।

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य न्यायाधीशों को डिजिटल युग में साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करना और उन्हें साइबर सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराना था। इस अवसर पर विशेषज्ञों ने साइबर सुरक्षा की आधुनिक तकनीकों, डिजिटल सुरक्षा उपायों, और साइबर हमलों से बचाव के तरीकों पर चर्चा की। सभी न्यायाधीशों ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया और इसे अत्यंत लाभदायक बताया। इस पहल से न्याय व्यवस्था में डिजिटल सुरक्षा को और सुदृढ़ करने की उम्मीद की जा रही है।