राजाधिराज बाबा महाकालेश्वर की कार्तिक की दूसरी सबारी निकली

राजाधिराज बाबा महाकालेश्वर की कार्तिक की दूसरी सबारी निकली

उज्जैन। राजाधिराज बाबा महाकालेश्वर की कार्तिक की दूसरी सबारी निकली, धूम धाम से बाबा महाकालेश्वर निकले प्रजा का हाल चाल जानने निकली।

उज्जैन, राजाधिराज बाबा महाकालेश्वर की कार्तिक की दूसरी सवारी निकली, आज धूम धाम से महाकाल मंदिर से शाम 4 बजे महाकाल मंदिर से निकली हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे । महाकाल को गॉड ऑफ ऑनर भी दिया पुलिस द्वारा कार्तिक माह में प्रतिवर्ष अनुसार सवारी निकलती है। प्रतिवर्ष अनुसार इस बार पांच बाबा महाकाल की सवारियां निकल जाएगी जिसमें एक हरी हरा मिलन की भी सवारी आकर्षण का केंद्र थी  पुजारी पंडित प्रदीप गुरु गुरु ने जानकारी देते हुए बताया की, प्रतिवर्ष बाबा महाकाल की सावन मास में व कार्तिक मास में परम्परागत रूप से निकली जाती है। जिस प्रकार  सावन मास महादेव का माना जाता है, उसी प्रकार कार्तिक मास श्रीहरि विष्णु का मान जाता है। और उज्जैन में जिस प्रकार सावन मास में महाकाल बाबा की सवारी निकाली जाती है, उसी प्रकार कार्तिक मास में भी हरि से हर के मिलन के लिए कार्तिक मास में भी चार सवारी निकली जाती है। जिसमें दो कार्तिक मास की और दो अघन मास की सवारी होती है। आज कार्तिक मास की दूसरी सवारी निकली है जो, परंपरा अनुसार शिप्रा नदी पर आरती के बाद में अपनी निर्धारित मार्ग होते हुए, महाकालेश्वर मंदिर पहुंची।