महाकालेश्वर प्रबंध समिति की बैठक में हुए बड़े निर्णय

महाकालेश्वर प्रबंध समिति की बैठक में हुए बड़े निर्णय
  • विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर मंदिर 20 दिसंबर  से महाकाल मंदिर में पूर्णता है मोबाइल प्रतिबंध किया जाएगा श्रद्धालुओं सहित वीवीआइपी अधिकारी पुजारी भी नहीं ले जा सकेंगे महाकाल मंदिर में मोबाइल , कुछ दिन पहले  गर्भ ग्रह पर नंदीहाल में में किया गया था मोबाइल के उपयोग पर प्रतिबंध , लेकिन अब 20 दिसम्बर से पूरे महाकाल मंदिर में मोबाइल पूतः प्रतिबंध लागू किया जाएगा ।
  • उज्जैन महाकाल मंदिर का सबसे प्रसिद्ध लडडू प्रसाद के दामो में 60 रुपये की बढ़ोतरी , 
  • महाकाल मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक में निर्णय लिया गया 
  • महाकाल मंदिर के लड्डू प्रासाद के लागत 374 रुपये पड़ती है कलेक्टर आशीष सिंह का कहना 60 रुपये की बढ़ोतरी करने के बाद भी 14 रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है महाकाल मंदिर को , 3 दिन बाद 300 की जगह ₹360 में लड्डू प्रसाद श्रद्धालुओं को मिलेगा।
  • उज्जैन बाबा महाकाल के मंदिर से डबल टॉप बस चलाई जाएगी आने वाले श्रद्धालुओं को उज्जैन दर्शन कराने के लिए मिलेगी सौगात।
  • महाकाल मंदिर में कर्मचारियों का ड्रेस कोड निर्धारित किया गया जिस से आने वाले श्रद्धालुओं को समिति के लोगों की पहचान हो सके।
  • महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक संपन्न , कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

उज्जैन |  विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक संपन्न हो गई है । इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। गौरतलब है कि महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम के बाद प्रबंध समिति की बैठक नहीं हुई थी। जिसे आज समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर आशीष सिंह की मौजूदगी में संपन्न किया गया है। 

कलेक्टर आशीष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रबंध समिति की बैठक में महाकाल मंदिर के कर्मचारी को ड्रेस कोड अनिवार्य रूप से पहनने के निर्देश दिए गए हैं । साथ ही ड्रेस कोड पर स्टीकर भी लगाए जाएंगे। जिससे मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालु को मदद मांगने में सहायता मिलेगी। इसी दौरान महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उज्जैन दर्शन के लिए चलने वाली बस को भी अत्याधुनिक बनाने का काम किया जाएगा । वही महाकाल मंदिर विस्तारीकरण के दौरान अन्य क्षेत्र को भी दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात कलेक्टर ने कही है । गौरतलब है कि महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल लोक के निर्माण के बाद रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन लाभ लेने पहुंच रहे हैं । इसी को मद्देनजर रखते हुए मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर आशीष सिंह ने यह बैठक आयोजित की थी । इस बैठक में कई अधिकारी कर्मचारी व पंडित पुजारी भी मौजूद थे । जिन्होंने अपने-अपने सुझाव समिति के अध्यक्ष के सामने रखे थे । अच्छे सुझाव को कलेक्टर ने संज्ञान में लेते हुए अमल करने की बात कही है