Ujjakn .: काल भैरव मंदिर में मारपीट गार्ड ने श्रद्धालु को पीटा वीडियो हुआ वायरल
काल भैरव मंदिर में मारपीट
गार्ड ने श्रद्धालु को पीटा
वीडियो हुआ वायरल
उज्जैन । काल भैरव मंदिर में एक बार फिर मारपीट का मामला सामने आया है। वायरल हुए वीडियो में मंदिर के आधा दर्जन गार्ड एक युवक की बेल्ट और डंडे पिटाई कर रहे हैं। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ । बताया जा रहा है कि जिन लोगों को गार्ड पीट रहे हैं वह शराब पीकर महिलाओं को परेशान कर रहे थे।
श्री काल भैरव मंदिर में सुरक्षा गार्ड द्वारा तीन युवक श्रद्धालुओं के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें मंदिर के गार्ड युवकों को डंडे बेल्ट से पीट रहे हैं। वीडियो शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 का है। बाहर से परिवार के साथ आई एक युवती को तीन चार युवक लाइन में लगने के दौरान परेशान कर रहे थे। ये सभी युवक शराब पिए थे। युवती के साथ आई महिला श्रद्धालुओं ने काल भैरव मंदिर के प्रशासनिक कार्यालय में इन युवकों द्वारा परेशान करने की शिकायत की थी, जिस पर युवकों को पुलिस के हवाले करने के लिए काल भैरव मंदिर की प्रशासक संध्या मारकंडे ने सुरक्षा गार्ड्स को भेजा था।इस दौरान गार्ड और युवक के बीच कहासुनी होने के बाद हाथापाई की नौबत आ गई। इसके बाद पुलिसकर्मी ने युवकों को गाड़ी में बैठा कर रवाना कर दिया।
वीडियो देखें --