कांग्रेस द्वारा चक्काजाम पुलिस का एक्शन शहर अध्यक्ष पर प्रकरण दर्ज
कांग्रेस द्वारा चक्काजाम
पुलिस का एक्शन
शहर अध्यक्ष पर प्रकरण दर्ज
संवाददाता संदीप पांडला / उज्जैन । कांग्रेस द्वारा किये गये चक्काजाम पर पुलिस ने एक्शन लिया है। कोतवाली पुलिस ने शहर अध्यक्ष सहित पांच नेताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
बता दें कि कल शहर कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नगर निगम द्वारा नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराने के खिलाफ नगर निगम मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए आगर रोड पर चक्काजाम कर दिया था। आज कोतवाली पुलिस ने एक महिला की लिखित शिकायत पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश भाटी और पांच नेताओं के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। कोतवाली सीएसपी ओ पी मिश्रा ने बताया कि विडियो फुटेज के आधार पर अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।