सेमी फाइनल में भारत की जीत के लिए महाकाल व सिद्धिविनायक मंदिर हुई पूजा
उज्जैन । वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत को लेकर महाकाल मंदिर और सिद्धिविनायक मंदिर में हो रही विशेष पूजन अनुष्ठान,
भारत और न्यूजीलैंड के मैच को लेकर विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल मंदिर और मन्दिर परिसर में स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा का दौर जारी है। पुजारी ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की तस्वीर बाबा के समक्ष रखकर मंत्र उच्चारण के साथ भारत टीम की सेमी फाइनल मैच में जीत की कामना की है । बता दे की इससे पहले न्यूजीलैंड से भारत को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन पिछले माचो में भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन प्रदर्शन के साथ ही लोगों को विश्वास भी हो रहा है कि भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हरा कर वर्ल्ड कप की ओर एक कदम आगे बढ़ेगा ।