Ujjain : विदेशी कपल्स ने अपनाई सनातन परंपरा, उज्जैन में हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी

Ujjain : विदेशी कपल्स ने अपनाई सनातन परंपरा, उज्जैन में हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी

विदेशी कपल्स ने अपनाई सनातन परंपरा, उज्जैन में हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी

मध्यप्रदेश के उज्जैन में इटली, अमेरिका और पेरू के तीन विदेशी जोड़ों ने सनातन धर्म और वैदिक पद्धति से शादी की। रविवार को ग्राम नैनोरा स्थित परमानंद योग आनंदमय पीठ में सुबह 10:35 बजे से विवाह की रस्में शुरू हुईं। फेरे लेने के बाद तीनों कपल ने वरमाला पहनाई और एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने की शपथ ली।

पिछले कार्यक्रम:
शादी से पहले शनिवार को इंदौर में मेहंदी, हल्दी और महिला संगीत का आयोजन किया गया, जिसमें विदेशी जोड़ों ने भारतीय परंपरा के अनुसार जमकर डांस किया।

कैसे बनी ये कहानी:
ये तीनों जोड़े इटली, अमेरिका और पेरू से इंदौर के परमानंद इंस्टीट्यूट ऑफ योगा साइंस एंड रिसर्च में योग सीखने आए थे। यहां भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म से प्रभावित होकर उन्होंने वैदिक पद्धति से शादी करने का फैसला किया।

शादी के अनोखे पहलू:
शादी के दौरान तीनों जोड़ों ने हिंदू नाम भी अपनाए। उन्होंने पूजा-पाठ, वेदों और विवाह की वैदिक पद्धति का गहन अध्ययन किया।

अगली योजना:
नववर्ष के बाद 3 जनवरी को ये तीनों जोड़े इटली लौट जाएंगे।

Video