Ujjain : केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी आई बाबा महाकाल के दर्शन किये कल रक्षा मंत्री उज्जैन आएंगे
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी आई
बाबा महाकाल के दर्शन किये
कल रक्षा मंत्री उज्जैन आएंगे
उज्जैन । केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी यादव ने आज बाबा महाकाल के दर्शन किये। वहीं सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भगवान महाकाल के दर्शन करने आयेंगे।
उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में नये वर्ष के पहले वीआईपी हस्तियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। आज सुबह केन्द्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी यादव ने उज्जैन प्रवास के दौरान महाकाल मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने गर्भ ग्रह के बाहर से पूजा अर्चना करते हुए नंदी के कान में अपनी मनोकामना कहीं। बता दें कि सोमवार को भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उज्जैन आयेंगे और महाकाल मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे। इसको लेकर प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की है।