Ujjain: वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, फ़िल्म बेबी जॉन की टीम पहुंची महाकाल मन्दिर,

Ujjain: वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी,  फ़िल्म बेबी जॉन की टीम पहुंची महाकाल मन्दिर,

उज्जैन: फिल्म बेबी जॉन की टीम मंगलवार को उज्जैन के विश्वप्रसिद्ध महाकाल मंदिर पहुंची। टीम में अभिनेता वरुण धवन, अभिनेत्री कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, निर्देशक एटली कुमार और अन्य सदस्य शामिल थे। सभी ने बाबा महाकाल की भस्मारती में हिस्सा लिया और नंदी हॉल में बैठकर आरती के दर्शन किए।

शिवभक्ति में लीन टीम के सदस्यों ने गर्भगृह की चौखट पर मत्था टेककर पूजा-अर्चना की। इस दौरान पुजारी ने वरुण धवन को बाबा महाकाल का चढ़ा हुआ हार प्रसाद स्वरूप भेंट किया।

दरअसल, फिल्म बेबी जॉन 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है और टीम इसके प्रमोशन के लिए देशभर के धार्मिक स्थलों का दौरा कर रही है। महाकाल मंदिर में टीम ने करीब दो घंटे बिताए।

भस्मारती के बाद, महाकाल मंदिर समिति ने फिल्म की टीम का सम्मान किया। वरुण धवन और अन्य सदस्यों को प्रसाद और दुपट्टा भेंट किया गया।

महाकाल मंदिर में इन दिनों वीआईपी श्रद्धालुओं का आना-जाना लगातार जारी है, और फिल्मी सितारों की मौजूदगी ने यहां श्रद्धालुओं के बीच खासा उत्साह बढ़ा दिया।

वीडियो देखें --