Ujjain: पुलिस को सफलता कंजरो के डेरों पर छापा 162 दुपहिया वाहन जब्त
उज्जैन पुलिस को सफलता
कंजरो के डेरों पर छापा
162 दुपहिया वाहन जब्त
उज्जैन । पुलिस ने कंजरो के डेरों पर छापा मारकर डेढ़ सो से अधिक बाइक और स्कूटर चोरी की आशंका में जब्त किए हैं। इस मामले में 18 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आज पुलिस ने तीन दर्जन से अधिक लोगों को उनके वाहन सुपुर्द किये।
आज नागझिरी स्थित पुलिस लाइन में एसपी प्रदीप शर्मा ने मिडिया के साथ बातचीत में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस पिछले एक महीने से अलग अलग शहरों में कंजरो के डेरों पर छापा मार रही थी । वहीं पूरे जिले में 160 से अधिक चेकिंग पाइंट लगा कर संदिग्ध लोगों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने 162 दुपहिया वाहन चोरी की आशंका में जब्त किए हैं। जिनमें बाइक और स्कूटर शामिल हैं। इस मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पूछताछ कर अन्य आरोपियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। एसपी ने बताया कि इन वाहनों का चेन स्नेचिंग, तस्करी और अन्य वारदातों में उपयोग किए जाने की जानकारी सामने आई है।वहीं अघिकांश वाहनों के चेचिस और इंजन नंबर मीटा दिये गये हैं। आज पुलिस ने 37 वाहन मालिकों को उनके चोरी गए वाहन सुपुर्द किये।
वीडियो देखें --