Ujjain : बाबा की भस्म आरती में पहुंचे सिंगर दलजीत सिंह
![Ujjain : बाबा की भस्म आरती में पहुंचे सिंगर दलजीत सिंह](https://centralvoice.in/uploads/images/2024/12/image_750x_6757b3416ae64.jpg)
सिंगर दलजीत सिंह उज्जैन आये
बाबा महाकाल के दर्शन किये
मन्दिर समिति ने किया सम्मान
उज्जैन। पंजाबी गायक दलजीत सिंह दोसांझ आज बाबा महाकाल की भस्मारती में शामिल हुए और पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
प्रसिद्ध पंजाबी गायक दलजीत सिंह दोसांझ इन्दौर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए हुए थे। इस दौरान वे आज उज्जैन आकर बाबा महाकाल की भस्मारती में सपरिवार शामिल हुए। उन्होंने गर्भ ग्रह के बाहर से पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। दर्शन के बाद महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने उनका सम्मान किया। इस दौरान दलजीत सिंह दोसांझ ने कहा कि बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद उनके पास कहने को कुछ भी नहीं है।
वीडियो देखें --