Ujjain : हिन्दू समाज सड़क पर उतरा बांग्लादेश को दी कड़ी चेतावनी , हजारों लोग हुए शामिल
संवाददाता संदीप पांडला
बांग्लादेश में हिन्दूओं पर अत्याचार
हिन्दू समाज सड़क पर उतरा
बांग्लादेश को दी कड़ी चेतावनी
हजारों लोग हुए शामिल
Ujjain | बांग्लादेश में हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आज उज्जैन में आक्रोश का सैलाब उमड़ा। इस दौरान सभा में ढाका के संसद भवन पर तिरंगा फहराये जाने की चेतावनी दी गई।
बांग्लादेश में हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ देश भर फैली विरोध की आग घर्म नगरी उज्जैन तक पहुंच गई है।आज सकल हिन्दू समाज के आव्हान पर हजारों लोग बांग्लादेश में रहने वाले हिन्दू भाईयों के समर्थन में सड़कों पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किया। इसके पहले सभी सामाजिक न्याय परिसर में एकत्रित हुए और वही से रैली के रूप में शहीद पार्क पहुंचे। जहां सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान मंच पर मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय स्वयं सेवक संघ की प्रांतीय पदाघिकारी डॉ माला ठाकुर मोजूद रही। जिन्होंने मंच से हुंकार भरते हुए बांग्लादेश को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भारत के हिन्दू भाईयों ने तय कर लिया तो ढांका के ढाकेश्वरी मन्दिर में भगवा ध्वज और संसद में तिरंगा झंडा फहरा देंगे।सभा के समापन पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
वीडियो देखें --