बाबा महाकाल को भक्त ने चढ़ाई डॉलर के नोटों से बनी माला
बाबा महाकाल के अनोखे भक्त चढ़ा दी डॉलर के नोटों की माला, नाम भी रखा गुप्त
उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले बाबा महाकाल के भक्त निराले हैं। यह भक्त बाबा महाकाल के ऐसे दीवाने हैं कि उनके श्रृंगार के लिए स्वयं नई-नई सामग्री साथ लाते हैं। आज सुबह भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल के एक भक्त ने डॉलर के नोट से बनी माला दान के रूप मेंल बाबा महाकाल को अर्पित की थी। जिसे भस्म आरती के बाद बाबा महाकाल को चढ़ाया गया।
श्री महाकालेश्वर मंदिर के नंदी हॉल प्रभारी आशीष दुबे ने बताया की भस्म आरती के दौरान एक भक्त ने बाबा महाकाल को डॉलर के नोट से बनी माला अर्पित की थी यह माला बाबा महाकाल को चढ़ाने वाले श्रद्धालु ने अपना नाम गुप्त रखने को कहा था। बाबा महाकाल को भस्म आरती के बाद यह माला चढ़ाई गई और फिर इसे कोषालय में जमा करवा दिया गया। आशीष दुबे ने बताया कि डॉलर कि इस माला के साथ ही आज भस्म आरती में शामिल एक श्रद्धालु ने बाबा महाकाल को 51,000 की नगद राशि भी दान पेटी में डाली है। डॉलर से हुए बाबा महाकाल के श्रृंगार के दर्शन आज हजारों श्रद्धालुओं ने किए और अपने आपको धन्य माना।
बाबा महाकाल के अनोखे भक्त चढ़ा दी डॉलर के नोटों की माला, नाम भी रखा गुप्त
उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले बाबा महाकाल के भक्त निराले हैं। यह भक्त बाबा महाकाल के ऐसे दीवाने हैं कि उनके श्रृंगार के लिए स्वयं नई-नई सामग्री साथ लाते हैं। आज सुबह भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल के एक भक्त ने डॉलर के नोट से बनी माला दान के रूप मेंल बाबा महाकाल को अर्पित की थी। जिसे भस्म आरती के बाद बाबा महाकाल को चढ़ाया गया।
श्री महाकालेश्वर मंदिर के नंदी हॉल प्रभारी आशीष दुबे ने बताया की भस्म आरती के दौरान एक भक्त ने बाबा महाकाल को डॉलर के नोट से बनी माला अर्पित की थी यह माला बाबा महाकाल को चढ़ाने वाले श्रद्धालु ने अपना नाम गुप्त रखने को कहा था। बाबा महाकाल को भस्म आरती के बाद यह माला चढ़ाई गई और फिर इसे कोषालय में जमा करवा दिया गया। आशीष दुबे ने बताया कि डॉलर कि इस माला के साथ ही आज भस्म आरती में शामिल एक श्रद्धालु ने बाबा महाकाल को 51,000 की नगद राशि भी दान पेटी में डाली है। डॉलर से हुए बाबा महाकाल के श्रृंगार के दर्शन आज हजारों श्रद्धालुओं ने किए और अपने आपको धन्य माना।
वीडियो देखें --