Ujjain : 37 किलो गांजा जब्त  तीन आरोपी गिरफतार  उड़ीसा से लाते थे गांजा 

Ujjain : 37 किलो गांजा जब्त  तीन आरोपी गिरफतार  उड़ीसा से लाते थे गांजा 

37 किलो गांजा जब्त 
तीन आरोपी गिरफतार 
उड़ीसा से लाते थे गांजा 

उज्जैन। मादक पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में भाटपचलाना थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर इनके पास से 37 किलो गांजा और कार जब्त की है।

आज दोपहर को पुलिस कंट्रोल रूम में एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि भाटपचलाना पुलिस को बुधवार शाम सूचना मिली थी कि कार में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ आने वाला है। थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह चौधरी ने टीम के साथ मादक पदार्थ कारोबार में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की और खाचरोद रुनीजा मार्ग नौगांव फंटा पर यात्री प्रतीक्षालय के समीप एक कार को रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसमें से 37 किलो गांजा मिला। पुलिस ने कार में बैठे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमे से एक नागदा और दो अन्य उड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं । एडिशनल एसपी ने बताया कि आरोपी उड़ीसा से गांजा लाकर यहां सप्लाई करते थे।