Ujjain : दिवाली की खरीदारी करने पहुंचे  कलेक्टर एसपी ने खरीदा सामान आम लोगों से भी की अपील 

संवाददाता संदीप पांडला 

Ujjain : दिवाली की खरीदारी करने पहुंचे  कलेक्टर एसपी ने खरीदा सामान आम लोगों से भी की अपील 


लोकल फार वोकल अभियान 
कलेक्टर एसपी ने खरीदा सामान
आम लोगों से भी की अपील 

Ujjain : लोकल फार वोकल को बढ़ावा देने के लिए आज कलेक्टर और एसपी ने बाजार में खरीदारी की। इस दौरान उन्होंने दीपावली पूजन सहित अन्य सामान खरीदा।

म प्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा दीपावली पर्व पर छोटे और स्थानीय व्यापारियों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेशवासियों से इन छोटे व्यापारियों से सामना खरीदने की अपील की गई है। इसी को देखते हुए आज धनतेरस पर उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा सपरिवार खरीददारी करने लोकल बाजार में निकले।  उन्होंने शहीद पार्क के बाजार में फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले छोटे व्यापारियों से सामान खरीदा। इस दौरान उन्होंने दिये , रंगोली और अन्य सामान खरीदा। एक जगह तो दोनों अधिकारियों ने दिये की दुकान पूरा सामान ही खरीद लिया। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा ने शहरवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते आमजनों से छोटे दुकानदारों से सामान खरीदने की अपील की है।

वीडियो देखें --