Ujjain : फेमिना मिस इंडिया पहुंची  टावर चौक से रोड शो किया। जगह-जगह हुआ स्वागत 

Ujjain : फेमिना मिस इंडिया पहुंची  टावर चौक से रोड शो किया। जगह-जगह हुआ स्वागत 

फेमिना मिस इंडिया पहुंची 
टावर चौक से रोड शो किया।
जगह-जगह हुआ स्वागत 

संवाददाता संदीप पांडला / उज्जैन।  फेमिना मिस इंडिया बनी शहर की बेटी अंकिता पोरवाल आज उज्जैन पहुंची और बाबा महाकाल के दर्शन किये। इसके बाद अंकिता ने रोड‌ शो किया। इस दौरान जगह-जगह उनका स्वागत किया गया।

फेमिना मिस इंडिया का ताज अपने नाम करने के बाद आज पहली बार अंकिता पोरवाल अपने गृह नगर उजैन पहुंची और सबसे पहले चिंतामन गणेश मंदिर और इसके बाद महाकाल मंदिर पहुंचकर बाबा महकाल का आशीर्वाद लिया। इसके बाद शाम को अंकिता ने टावर चौक से इस्कान मंदिर तक कार में खड़े होकर रोड शो किया। इस दौरान जगह-जगह मंचो से अंकिता का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।