Ujjain : खाघ एवं सुरक्षा विभाग की दौलतगंज किराना बाजार में छापा मारकर नकली घी जब्त किया गया
संवाददाता संदीप पांडला
उज्जैन संवाददाता संदीप पांडला/ खाघ एवं सुरक्षा विभाग द्वारा आज दौलतगंज किराना बाजार में छापा मारकर नकली घी जब्त किया गया है। यहां से घी के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गये हैं।
खाघ एवं सुरक्षा विभाग द्वारा त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से लगातार कार्यवाही करते हुए खाघ सामग्रियो के नमूने लिये जा रहें हैं। आज फिर विभाग के अधिकारियो ने दौलतगंज किराना बाजार में एक दुकान से जांच के दौरान रूद्राक्ष कम्पनी का असली घी नकली होने की आशंका में जब्त किया है। यहां से डेढ़ सो लीटर घी जब्त कर जांच के लिए लैबोरेटरी में भेजा है।खाघ एवं सुरक्षा अधिकारी बसंत दत्त शर्मा ने बताया कि दुकान से साढ़े तीन सो रुपए किलो में असली घी बेचा जा रहा था।
वीडियो देखे --