वाल्मीकि जयंती पर निकाली वाहन रेली, बड़ी संख्य में हुए शामिल समाजजन
वाल्मीकि जयंती पर निकाली वाहन रेली, बड़ी संख्य में हुए शामिल समाजजन
उज्जैन। देशभर में वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। इसी क्रम में उज्जैन में भी गुरुवार को वाल्मीकि समाज के अनुयायियों ने फ्रीगंज स्थित टॉवर चौक से सोहनदास सकल वाल्मीकि पंचायत ने वाहन रैली निकाली। वाहन रैली टॉवर चौक से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए शिप्रा तट स्थित श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम पहुंची। वाहन रैली को हरि झंडी दिखाकर राज्यसभा सांसद और वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ संत उमेशनाथ जी महाराज, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, समाज सेवी नारायण दादा यादव ने रवाना किया। वाहन रैली में राज्यसभा सांसद उमेशनाथ जी महाराज, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा सहित समाजजन वाहन रेली में शामिल हुए। राज्यसभा सांसद उमेशनाथ जी महाराज ने बताया कि आज शरद पूर्णिमा का पावन पर्व है और अमृत की वर्षा हो रही है। साथ ही मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के संपूर्ण जीवन के चरित्र का वर्णन करने वाले और रामायण की रचना करने वाले भगवान महर्षि वाल्मीकि का जन्मोत्सव देशभर में हर्षोल्लास से वाल्मीकि समाज द्वारा मनाया जा रहा है। इस विशेष पर्व की देशवासियों को बहुत बहुत शुभकामनाए। इस मौके पर प्रमुख रूप से सोहनदास सकल वाल्मीकि पंचायत के अध्यक्ष अरविंद्र टाकरे, कार्यवाहक अध्यक्ष कुंदन गिरजे, सुनील डागर, जितेंद्र डागर, राहुल लोट, निलेश फ़तरोड, पंचायत प्रवक्ता वीरेंद्र गोसर सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।