महाकाल मंदिर समिति की बैठक  रिटायर्ड अफसर संभालेंगे कमान  पेकेट से शिखर का चित्र हटेगा 

महाकाल मंदिर समिति की बैठक  रिटायर्ड अफसर संभालेंगे कमान  पेकेट से शिखर का चित्र हटेगा 


महाकाल मंदिर समिति की बैठक 
रिटायर्ड अफसर संभालेंगे कमान 
पेकेट से शिखर का चित्र हटेगा 

उज्जैन के महाकाल लोक स्थित कंट्रोल रूम पर रविवार को महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। 

महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की बैठक आज आयोजित की गई। अध्यक्षता कलेक्टर एवं समिति अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने की। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसके अनुसार अब मंदिर प्रबंधन को और मजबूत बनाने के लिए अब मंदिर समिति अलग-अलग विभाग बनाने जा रही है। जिनमें प्रमुख रूप से सुरक्षा विभाग, इंजीनियरिंग विभाग, इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रिसिटी सेफ्टी विभाग, वित्त विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग होंगे । इन सभी विभागों के अलग-अलग प्रभारी होंगे जो कि रिटायर्ड अधिकारी रहेंगे। दरअसल इस प्रकार के विभाग बनाने का उद्देश्य पूरे मंदिर प्रबंधन को और अधिक मजबूत बनाना है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि गांव बामोरा में 11 हेक्टेयर जमीन पर एक आइडियल गौशाला बनाई जाएगी जो की एक दर्शनीय स्थल होगा। वर्तमान समय में महाकालेश्वर मंदिर के लड्डू प्रसाद पैकेट पर मंदिर का शिखर का फोटो छपा रहता है जिसे  हटाने के निर्णय लिए गए हैं। वहीं महाकालेश्वर मंदिर गेट नंबर 4 से हरसिद्धि चौराहा तक का पूरा क्षेत्र पूर्ण रूप से अतिक्रमण मुक्त रहेगा। बैठक में एसपी प्रदीप शर्मा, महापौर मुकेश टटवाल, महाकाल मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ एवं महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनित गिरी महाराज शामिल हुए।