Ujjain Breaking : किसानों का जंगी प्रदर्शन हजारों किसान हुए शामिल
किसानों का जंगी प्रदर्शन
हजारों किसान हुए शामिल
शहर में ट्रैक्टर रैली निकाली
यातायात व्यवस्था ठप हुई
Ujjain | संवाददाता संदीप पांडला / सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर आज उज्जैन में किसानों ने जंगी प्रदर्शन किया। जिसमें हजारों किसान सैकड़ों ट्रेक्टर लेकर शामिल हुए। नाराज किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपनी मांगों का ज्ञापन दिया। इस दौरान शहर की यातायात व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गई ।
बता दें कि हाल ही में प्रदेश सरकार ने सोयाबीन की एम एसपी 4892 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित की है। किसान इसे बढ़ाकर प्रत्येक क्विंटल 6 हजार रुपए करने की मांग कर रहे हैं । इसी मांग को लेकर भारतीय किसान संघ द्वारा पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जा रहा है। इसी को चलते आज उज्जैन में भी जिले भर के किसानों ने जंगी प्रदर्शन किया । किसानों ने दोपहर को हरि फाटक पुल से विशाल ट्रेक्टर रैली निकाली। जिसमें बड़ी संख्या में किसान सैकड़ों ट्रेक्टर लेकर शामिल हुए। रैली देवास गेट, कोयला फाटक होते हुए चिमनगंज मंडी पहुंची और वहां से वापस चामुंडा माता चौराहा, टावर चौक और तीन बत्ती चोराहा से गुजरते हुए कोठी पैलेस पहुंची। जहां किसानों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।इस दौरान जिस रास्ते से रैली गुजरी उस क्षेत्र में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गई। नाराज किसानों का कहना था कि यदि हमारी मांग नहीं मानी गई तो पूरे प्रदेश में बड़ा आन्दोलन किया जायेगा।
वीडियो देखें--