किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार दूध उत्पादन को प्रोत्साहन देगी, मुख्यमंत्री
उज्जैन,
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन के सांची दुग्ध संघ में कर्मचारियों से की चर्चा,
मुख्यमंत्री ने कहा आउटसोर्स सहित किसी भी कर्मचारियों को नहीं हटाया जाएगा,
किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार दूध उत्पादन को प्रोत्साहन देगी,
उज्जैन दुग्ध संघ की वर्तमान क्षमता ढाई लाख लीटर दूध से बढ़कर 10 लाख लीटर की जाएगी,
उज्जैन। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रविवार को उज्जैन के मक्सी रोड स्थित सांची दुग्ध संघ पहुंचे। यहां उन्होंने दुग्ध संघ के कर्मचारी और अधिकारियों से चर्चा की। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए आश्वासन दिया कि आउटसोर्स सहित किसी भी कर्मचारी व अधिकारी को दुग्ध संघ से नहीं हटाया जाएगा । इसकी बजाए और कर्मचारी अधिकारी रखे जाएंगे। इस दौरान कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत भी किया । मुख्यमंत्री के साथ भाजपा विधायक अनिल जैन और दुग्ध संघ के अध्यक्ष व संभाग आयुक्त संजय गोयल मौजूद रहे।
कार्यक्रम के पश्चात मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए दूध उत्पादन को प्रोत्साहन देना चाहती है। दुग्ध संघ को मजबूत बनाना चाहती है। दूध उत्पादन क्षमता को डबल करना है। इस नाते से सरकार ने नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के माध्यम से बड़ा एमओयू किया है। कोशिश है कि किसानों में पशुपालन का भाव बड़े । दूध उत्पादन बड़े। किसानों की आमदनी बड़े और उनकी आय का बड़ा हिस्सा दूध उत्पादन से उन्हें प्राप्त हो। इसलिए वे एक दिन पहले इंदौर के दुग्ध संघ भी पहुंचे थे और आज उज्जैन दुग्ध संघ में कर्मचारी और अधिकारियों से बात की है। उज्जैन के दुग्ध संघ में वर्तमान समय में ढाई लाख लीटर क्षमता का संयंत्र है । इसे 10 लाख लीटर क्षमता का करने के आदेश दिए गए हैं। सरकार का पहला लक्ष्य है किसानों की आय बड़े चाहे वह फसल से बड़े या दूध उत्पादन से बड़े सरकार उनके साथ है।