ई -रिक्शा हुआ आउट ऑफ़ कंट्रोल शिप्रा नदी में लगाई डुबकी, वीडियो देखें

ई -रिक्शा हुआ आउट ऑफ़ कंट्रोल शिप्रा नदी में लगाई डुबकी, वीडियो देखें
  • शिप्रा नदी के रामघाट पर खड़ा ई रिक्शा लुढ़ककर नदी में पहुँचा,
  • गनीमत रही की ई-रिक्शा में कोई सवारी नहीं थी और ना ही घाट पर कोई श्रद्धालु,
  • घाट पर मौजूद होमगार्ड के जवानों ने मौके पर पहुंचकर ई रिक्शा बाहर निकलवाया,

उज्जैन । रामघाट पर मंगलवार को एक हादसा देखने को मिला। दरअसल यहां यात्रियों को लेकर एक ई रिक्शा पहुंचा। सवारी उतारने के बाद ई रिक्शा घाट के किनारे खड़ा कर दिया गया। रिक्शा चालक कुछ दूर जाकर बैठ गया। घाट पर ढलान की स्थिति होने के कारण रिक्शा अचानक लुढ़ककर नदी में जा गिरा। गनीमत रही की रिक्शा में कोई यात्री सवार नहीं था। इसके साथ ही रिक्शा नदी में जिस जगह पर पहुंचा वहां पर श्रद्धालु नहीं थे वरना जनहानि हो सकती थी। घाट पर होमगार्ड के जवान तैनात थे जो कि घटना को देख तत्काल मौके पर पहुंचे और यात्रियों को दूर किया। इसके बाद ई-रिक्शा को बाहर निकाला गया ।

वीडियो देखें --