सुसनेर दिगंबर जैन समाज के महापर्व पर्युषण का शुभारंभ पहले दिन हुई उत्तम धर्म की पूजा
सुसनेर दिगंबर जैन समाज के महापर्व पर्युषण का शुभारंभ
पहले दिन हुई उत्तम धर्म की पूजा
8 सितंबर रविवार से सुसनेर में दिगंबर जैन समाज के महापर्व प्रदूषण पर्व की शुरुआत हो गई सुबह से ही दिगंबर जैन शुक्रवारिया बाजार स्थित श्री 1008 चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान शुरू किए गए पहले दिन उत्तम धर्म की पूजा मंदिर में की गई साथ ही 10 लक्षण विधान और पंचमेरू विधान की भी पूजा आरती की गई इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे
8 सितंबर से शुरू हुआ यह पर्व 17 सितंबर तक मनाया जाएगा 10 दिनों तक विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजन किए जाएंगे इस दौरान गृहस्थ अनुयाई क्षमा, मार्दव, आर्जव, सत्य, संयम, शौच, तप, त्याग, आकिंचन्य एवं ब्रह्मचर्य जैसे 10 धर्म की आराधना कर अपने-अपने भावों में निर्मलता का संचारण करेंगे
10 लक्षण पर्व का हर साल इंतजार समाज को बेसब्री से रहता है यह 10 दिन आत्म शुद्धि का पर्व है पूजा त्याग उपवास का पर्व है साथ ही समाज के मुनि सेवा संघ समिति के अध्यक्ष अशोक जैन मामा जी ने बताया कि शुद्ध व धार्मिक क्रियाओं के माध्यम से संयम द्वारा पापों के पक्षालन का पर्व है एवं सभी युवाओं को अशोक जैन मामा जी के द्वारा धार्मिक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है
हमेशा की तरह अभी भी देखने को मिल रहा है कि समाज के हर युवाओं को धार्मिक कार्य से जोड़ने के लिए अशोक मामा जी द्वारा हर दिन निरंतर प्रयास कर रहे हैं जिनके कार्य की समाज बहुत प्रशंसा कर रही है